क्रमोन्नति/समयमान फार्म बना महाअभियान,बिलासपुर जिले में सैकड़ो की संख्या में जमा किये क्रमोन्नत/समयमान फार्म

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर–संविलियन के बाद क्रमोन्नत समयमान वेतनमान के लाभ को लेकर बेहद परेशान राज्य के सहायक शिक्षक पूरे प्रदेश स्तर पर क्रमोन्नत/समयमान वेतनमान के मांग को लेकर लामबंद होने लगे है इसके लिए प्रदेश भर में सहायक शिक्षक नेता शिव सारथी के आह्वान पर थोक के भाव में जिलाशिक्षाधिकारी को जहाँ प्रथम नियुक्तितिथि से सेवा गणना कर 10 वर्ष की सेवा अवधि उपरांत क्रमोन्नति/उच्चतर वेतनमान का लाभ देने आवेदन करने लगे है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वही प्रमुख सचिव पँचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के नाम अपने जिला कलेक्टर के माध्यम से 7 वर्ष की सेवा अवधि में मिले समयमान वेतनमान 5000-15-2000+2500अध्यापन्न भत्ता के आधार पर वेतन पुनरीक्षित कर LPC जारी करने तथा संविलियन उपरांत 7 वें वेतनमान का लाभ देने सम्बन्धी माँग पत्र/अभ्यावेदन दे रहे है।

इसी कड़ी में आज बिलासपुर जिले में सभी विकासखण्डों से आये सहायक शिक्षको ने सैकड़ो की संख्या में फार्म जमा किये तथा समय सीमा में निराकरण नही होने पर माननीय छग उच्च न्यायालय में वाद दायर करने का निर्णय लिया।

आज के इस आवेदन फार्म जमा करने वालो में प्रमुख रूप से शिव सारथी,विनोद गोयल,वीरेंद्र यादव,नेतराम बैगा, सांवलदास भारद्वाज,दिनेश साहू,गोपाल कोशले, पालक राम पटेल,श्रीमती अंजनी साहू,नारायण सिंह,विनोद कुमार कुर्रे, नारायण मरावी,नन्द किशोर साहू,अशोक साहू,कमलेश टण्डन,जयपाल साहू,उमेश साहू,गोविंद साहू,सन्तोष धुलिया,नारायण श्याम,हरीश चंद शर्मा,कृपण यादव,गिरीश कश्यप,मनोज पटेल,कृष्ण कुमार राम,पुरषोत्तम कौशिक,गुरु प्रसाद देवांगन, चुरावन तरुण,ललिता साहू,उमेंद्र सुनहरे,सुलोचना कश्यप, रामेश्वर कौशिक, अशोक टेंगवर,श्रीमती अंजनी टेंगवर,राजेन्द्र सूर्यवंशी, राजेन्द्र मिरी,श्रीमती सिंधु खरे, स्वर्णलता हुमने सहित बड़ी सँख्या में संकुल ब्लाक से आये सहायक शिक्षको ने अपने अपने संकुलों के 270 फार्म जमा करें।यह क्रम आगे भी निरन्तर जारी रहेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close