DEO ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण,गैरहाजिर शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी

Shri Mi
2 Min Read
surajpur,news,chhattisgarh,hindi news,cg news,दौरे ,कमिश्नर , गड़बड़ियां, तहसीलदार , जनपद लिपिक, कारण बताओ नोटिस,कलेक्टर, आश्रम,छात्रावास , स्कूलों ,अचानक निरीक्षण , पांडातराई ,हायर सेकेडरी स्कूल,पांच शिक्षक, अनुपस्थित ,छात्रावास अधीक्षक , शो कॉज नोटिस ,जारी , निर्देश,Chhattisgarh, वेतन देयक, प्रस्तुत , ट्रेजरी अफसर ,थमाया ,कारण बताओ, नोटिस,kanker,chhattisgarh,jashpur nagar,news,चार अधिकारियों , कारण बताओ, नोटिस,लोकसेवा गारंटी , कोताही, मामला,डाईट, 08 अधिकारी-कर्मचारी,गैरहाजिर,कलेक्टर, शो-कॉज नोटिस जारी,छात्रावास अधीक्षक,शो कॉज नोटिस,मतदान अधिकारियों,प्रशिक्षण,लोकसभा चुनाव,अनुपस्थित,,नोटिस जारी,chhattisgarh,गैरहाज़िर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक,मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव,kondagaon,chhattisgarh news,hindi news

मुंगेली।कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज द्वारा नियमित रूप से जिले में संचालित शासकीय शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों की दर्ज संख्या और शिक्षकों की उपस्थिति, शिक्षा का स्तर आदि की जानकारी प्राप्त किया जा रहा है। इसी कड़ी में उन्होने कल 10 दिसम्बर को विकासखण्ड मुंगेली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकरभाठा एवं भालापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकरभाठा में विद्यालयीन प्रार्थना में कोई भी शिक्षक उपस्थित नहीं पाये गये। एक भृत्य उपस्थित पाया गया, प्रार्थना निरीक्षणकर्ता जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा करवाया गया।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

विद्यालय के प्राचार्य किशनुराम लहरे, व्याख्याता एस.एल. पंकज, व्याख्याता पंचायत गनपत दास घृतलहरे, व्याख्याता एल.बी. अमरचंद बर्मन, राजेंद्र सिंह क्षत्री, आशीष ठाकुर, रवि कुमार देवांगन, फणेन्द्र राय, उर्मिला देवांगन, विकास नाथ जोगी, व्याख्याता पंचायत निलय कुमार गुप्ता, व्यायाम शिक्षक कपिल कुमार, सहायक ग्रेड-02 जगमोहन दास मानिकपुरी, ग्रंथपाल पी.डी. घृतलहरे विद्यालय में अनुपस्थित पाये गये।

प्राचार्य एवं अनुपस्थित शिक्षकों के द्वारा किसी प्रकार का अवकाश संबंधी आवेदन, सूचना नहीं दिया गया था। प्राचार्य एवं उपरोक्त सभी शिक्षकों को कारण बताओ सूचना जारी किया गया है। इसी प्रकार जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भालापुर का निरीक्षण किया गया।

जिसमें व्याख्याता जी.आर. खाण्डे, के.डी. जांगड़े, वाय नायक, सहा. शिक्षक विज्ञान बी.आर. सोनवानी एवं सहायक ग्रेड-02 एम.पी. सिंह निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये। दोनों विद्यालयों में बच्चों का स्तर अत्यंत कमजोर होना पाया गया। विद्यालय में अनुशासन की कमी पायी गयी। सभी शिक्षकों को कारण बताओ सूचना जारी किया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close