शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह निकले स्कूलो के निरीक्षण पर,पढ़ाई के साथ मध्याह्न भोजन की भी गुणवत्ता देखी,बच्चो से पूछे सवाल

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर। शिक्षा मंत्री डा प्रेमसाय सिंह आज स्कूलों के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। रायपुर जिले में उन्होंने कई स्कूलों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान छात्रों से पढ़ाई और शिक्षकों से सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की। आज शिक्षा मंत्री रायपुर के देवपुरी प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। उसके बाद वो लालपुर प्राथमिक मिडिल स्कूल, हाई और हायर सेकेंड्री स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने कक्षा में बैठ बच्चों संग बच्चे बन शिक्षा ग्रहण की और शिक्षा व्यवस्था की वास्तविक स्थिति जानी। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

.

इस दौरान उन्होंने स्कूल के निरीक्षण के दौरान मध्याह्न भोजन का भी जायजा लिया। वो खुद ही बच्चों के साथ जमीन पर बैठक भोजन की गुणवत्ता चखी । इस दौरान उन्होंने बच्चों से खूब सारी बातें भी की। क्लास रूप में इंस्पेक्शन के दौरान शिक्षा मंत्री ने बच्चों की पढ़ाई भी करायी और उनसे सवाल-जवाब किया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close