निकाय चुनाव:मतदानकर्मियों के लिए खबर-निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के लिये इस तारीख तक कर सकते है आवेदन जमा

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर। स्थानीय निर्वाचन अंतर्गत ऐसे मतदानकर्मी जो नगरीय निकाय के मतदाता है उन्हें मताधिकार के प्रयोग हेतु प्रशिक्षण सत्र के दौरान निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र प्राप्त करने के लिये आवेदन प्रारूप-19 प्रदान किये गये थे, वे अपने संबंधित नगरीय निकाय अथवा कलेक्टोरेट परिसर में स्थित मंथन सभाकक्ष के ऊपर 14 दिसंबर को शाम 5 बजे तक आवेदन जमा कर सकते हैं।नोडल अधिकारी निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जो मतदानकर्मी प्रारूप-19 आवश्यक दस्तावेज के साथ निर्धारित समयावधि मे जमा करेंगे, उन्हें कर्तव्य मतपत्र जारी किया जायेगा। निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र से मतदान के लिये 16 से 19 दिसंबर 2019 तक सुविधा केन्द्र एवं 22 से 23 दिसंबर 2019 तक ड्राप बाॅक्स प्रातः 11 बजे से शाम 3 बजे तक बिलासपुर जिले के सभी नगरीय निकायों के रिटर्निंग अधिकारी के मुख्यालय में स्थापित किया जा रहा है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

साथ ही 20 दिसंबर को सामग्री वितरण केन्द्र में ड्राप बाॅक्स की सुविधा दी जा रही है। ऐसे मतदानकर्मी जिन्हें निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र जारी किया जायेगा, वे अपने संबंधित नगरीय निकाय में निर्मित किये गये सुविधा केन्द्र के माध्यम से अथवा संबद्ध नगरीय निकाय के रिटर्निंग अधिकारी के पते पर निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र डाक द्वारा निःशुल्क भेज कर मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।

नगर निगम बिलासपुर हेतु कलेक्टोरेट परिसर में स्थित मंथन सभागृह के ऊपर सुविधा केन्द्र की स्थापना की गई है एवं नगरीय निकाय बिल्हा, बोदरी, मल्हार, तखतपुर, कोटा, रतनपुर, गौरेला एवं पेण्ड्रा के सुविधा केन्द्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के मुख्यालय पर निर्मित की गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close