चुनाव प्रचार में CM भूपेश बघेल बोले – हम गरीबों को बसाते हैं …उजाड़ने वाले दूसरे लोग हैं

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को नगरीय निकाय चुनाव के लिए अपने दल के पार्षद प्रत्याशियों का प्रचार किया।CM ने कहा कि ‘नगरीय निकाय चुनाव पूरे उफान पर है। सारे प्रत्याशी मैदान में हैं। नगर निगम के पिछले दो चुनाव में कांग्रेस को आपने जिताया, इस बार का चुनाव पार्षदों के माध्यम से हो रहा है। यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है।’ भूपेश बघेल ने कहा कि– ‘हमारी सरकार को दो दिन बाद एक साल पूरा हो जाएगा। आपसे जो वादा किया था, उसे पूरा कर रहे हैं। हर परिवार को 35 किलो चावल देने का वादा किया था, उसे पूरा किया। हमने कहा था बिजली बिल आधा होगा वो भी हुआ। शहरी क्षेत्र में छोटी रजिस्ट्री बंद थी, उसे फिर से शुरू किया। एक लाख से अधिक रजिस्ट्री हुई है।’ सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुख्यमंत्री ने कहा – ‘कांग्रेस ही एक पार्टी है जो गरीबों का घर बनाना जानती है। पट्टाधारियों को मालिकाना हक देने जा रहे हैं। हम केवल चुनाव के लिए काम नही करते बल्कि आगे भी आपके लिए काम करते रहेंगे।’ उन्होंने आगे कहा कि – ‘हम गरीबों को बसाते हैं, उजाड़ने वाले दूसरे लोग हैं। बीजेपी सिर्फ मकान ही नही दिल भी तोड़ती है। बीजेपी देश तोड़ना और बांटना चाहती है। नागरिकता संसोधन बिल के कारण पूरा असम जल रहा है। आपसे निवेदन करना चाहता हूं रायपुर को और विकसित करने के लिए कांग्रेस के सभी पार्षद प्रत्याशी को जितायें।’

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close