छात्रवृत्ति पंजीयन के लिए पोर्टल TEAMS पर डैडलाइन तय,DEO ने दिये निर्देश,इस तारीख के पहले स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन करे पूरा

Shri Mi
1 Min Read

धमतरी। शिक्षा सत्र 2019-20 में स्कूल में विद्यार्थियों की सभी जानकारियों की एकरूपता तथा प्रामाणिकता के लिए डाटा का स्त्रोत एक ही पोर्टल पर किए जाने तथा स्कूलों की जानकारी शाला स्तर TEAMS पर अद्यतन की जा रही है। इसके मद्देनजर जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य, प्रधानपाठक हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों को निर्देशित किया है कि वे छात्रवृत्ति पोर्टल पर विद्यार्थियों की जानकारी का रेंडम सत्यापन कराया जाए। उन्होंने बताया कि कक्षा आठवीं तक की शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों का सत्यापन विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तथा कक्षा नवमीं से बारहवीं तक शासकीय और अशासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों की जानकारी का सत्यापन जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जाएगा। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

बताया गया है कि विद्यार्थियों की जानकारी के रेण्डम सत्यापन के लिए आवश्यक जानकारी एवं प्रपत्र संबंधित अधिकारी के लॉगिन पर उपलब्ध करा दी जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने निर्देशित किया है कि छात्रवृत्ति के लिए पात्र सभी विद्यार्थियों की जानकारी का अद्यतन/पंजीयन पूरा कर भुगतान के लिए आगामी 31 दिसंबर के पहले जिला शिक्षा अधिकारी के लॉगिन पर भेजा जाना सुनिश्चित् किया जाए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close