पंचायत चुनाव-देखिये किस जिले मे कब-कब होंगे त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव,जिलेवार व चरणवार खंडो की लिस्ट

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।पंचायत चुनाव की घोषणा हो गई है. चुनाव घोषणा होते ही पूरे राज्य में आचार संहिता लागू हो गया है. पंचायत चुनाव 3 चरणों में होंगे. 30 दिसंबर को नामांकन दाखिल किए जाएंगे. 30 दिसंबरको ही मतदान केंद्रों की सूची और आरक्षण की स्थिति का प्रकाशन होगा. 6 जनवरी दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. 7 जनवरी को संवीक्षा होगी, आरओ को संवीक्षा का अधिकार होगा. 9 जनवरी दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

9 जनवरी को ही सभी अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह बांटे जाएंगे. मतदान 3 चरणों में होगा. पहला चरण 28 जनवरी, दूसरा चरण 31 जनवरी और तीसरा चरण 3 फरवरी को होगा. सामान्य क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक और संवेदनशील क्षेत्रों में सुबह 6:45 से 2 बजे तक मतदान होगा. सीजीवालडॉटकॉम के फेसबुक पेज से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

मतगणना की प्रक्रिया मतदान समाप्ति के बाद होगी. निर्वाचन की घोषणा रिटर्निंग ऑफिसर करेगा. एक व्यक्ति कई पदों के लिए मतदान कर सकेगा. पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान कर सकेंगे. 1 लाख 60 हजार कर्मचारी मतदान कराएंगे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close