बिलासपुर नगर निगम के इन वार्डो मे री काउंटीग की मांग,काँग्रेस-भाजपा के बीच हंगामे की स्थिति

Shri Mi

बिलासपुर नगर निगम के दो वार्डो मे फिर से मतो की गिनती को लेकर हलचल मची हुई है देर शाम यह मांग की गई कि कॉंग्रेस और भाजपा के लोग अपनी अपनी वजह से हँगामा करते रहे।जानकारी मिली है कि वार्ड 7 अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है।यहाँ से भाजपा की अनीता वर्मा सात मतो से जीती है।इस पर कॉंग्रेस उम्मीदवार ने री काउंटीग का आवेदन दिया।यह खबर लगते ही कोंग्रेसियों ने हंगामा मचायाजिससे कुछ समय के लिए वहाँ खिचतान का माहौल रहा लेकिन फिर री काउंटीग की अनुमति दे दी गई। सीजीवालडॉटकॉम न्यूज़ के व्हाट्सएप् से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 34 संत रवि दास नगर मे भाजपा के दुर्गा सोनी को 19  मतो से जीत मिली।इस पर शैलेंद्र जाइसवाल ने री काउंटीग की मांग की है।भाजपा के लोग कॉंग्रेस की इस मांग का विरोध कर रहे है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close