Chhattisgarh-प्रमोशन में आरक्षण पर रोक के बाद राज्य सरकार ने सभी विभागों को भेजी हाईकोर्ट फैसले की कॉपी,पत्र लिखकर कही ये बात

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ शासन ने हाईकोर्ट से प्रमोशन में आरक्षण पर रोक के बाद सभी विभागों को हाईकोर्ट के फैसले की कॉपी प्रेषित की है।23 दिसंबर की तारीख को सामान्य प्रशासन विभाग(GAD) ने सभी विभागों के प्रमुख, सचिव, कमिश्नर, कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ को संबोधित पत्र में कहा है कि “आदेश में कहा गया है कि इस विभाग की अधिसूचना दिनांक 22.10.19 द्वारा छत्तीसगढ़ लोक सेवा प्रमोशन नियम 2003 के नियम 5 के स्थान पर नया नियम 5 प्रतिस्थापित किया गया था। उक्त अधिसूचना के विरूद्ध माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में याचिका WP (PIL) Santosh Kumar Vs State of Chhattisgarh and Another दायर की गयी है। जिसे माननीय न्यायालय द्वारा पारित किये गये अंतरिम आदेश दिनांक 9 दिसंबर 2019 की छायाप्रति जानकारी हेतु संलग्न प्रेषित है” । सीजीवालडॉटकॉम न्यूज़ के व्हाट्सएप् से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

कुछ मीडिया रेपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि राज्य सरकार इस पत्र के जरिये सभी कलेक्टर, कमिश्नर, जिला पंचायत सीईओ को पत्र भेजकर ये जानकारी दे रही है कि प्रमोशन में आरक्षण मामले में फिलहाल हाईकोर्ट ने स्टे दे दिया है, लिहाजा उस आदेश के परिपालन में आगे अब किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कि जायेगी। मामले में राज्य सरकार को बीस जनवरी की तारीख़ दी गई है। 20 जनवरी को इस मसले पर दूबारा बहस होगी।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close