पंचायत चुनाव की काउंटिंग विकासखंड में मुख्यालय हो,रिजर्व दल को भी मिले मानदेय,संयुक्त शिक्षक संघ ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर।संयुक्त शिक्षाकर्मी/शिक्षक संघ ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनजर मतगणना विकासखंड मुख्यालय में कराए जाने की मांग की है। इन मांगों को लेकर संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन के मार्गदर्शन में आज मुख्य चुनाव आयुक्त ठाकुर राम सिंह को प्रांतीय प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपकर चर्चा की। संघ प्रतिनिधि मंडल ने अवगत कराया कि पंचायत चुनाव की मतगणना मतदान स्थल में ही कराए जाने पर तनाव का वातावरण बनता है और पूर्व में यह भी देखा गया है कि मतदान दल को बंधक बनाया जाना या अन्य प्रकार के उपद्रव होते हैं जिससे मतदान कर्मचारी अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं। इसलिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से नगरी निकाय चुनाव के मतगणना की भांति ही पंचायत चुनाव की मतगणना भी विकासखंड मुख्यालय में कराया जाए।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

साथ ही रिजर्व दल के रूप में काम करने वाले मतदान कर्मचारी को मानदेय से वंचित रखा जाता है जबकि रिजर्व कर्मचारी भी पूरे समय तक चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर ही काम करते हैं और मतदान कराने वाले कर्मचारी की भाती ही समय देते हैं इसलिए उनको भी मानदेय प्रदान किया जाए। कर्मचारियों को पदस्थ विकासखंड में ही एवं पुरुष कर्मचारियों को प्राथमिकता से चुनाव ड्यूटी लगाई जाए। जहाँ तक महिला कर्मचारियों को अलग रखा जाए। अन्य विकास खंड में चुनाव डयूटी लगाया जाता है तो आवागमन की समुचित, पर्याप्त व्यवस्था नियत समय पर की जाए ताकि मतदान कर्मचारियों को आवागमन में परेशानी ना हो।

मतदान समाप्ति पश्चात मतदान सामग्री व मतपेटी को जमा करने के लिए मतदान दल जब मुख्यालय पहुंचता है तब रात्रिकालीन समय रहता है इस समय मतदान कर्मचारियों के लिए समुचित रूप से बैठने, मतदान कार्य करने, आराम करने, पेयजल एवं शौचालय संबंधी समुचित पर्याप्त व्यवस्था की जाए। खासकर महिला मतदान कर्मचारियों के लिए अलग से व्यवस्था की जाए ताकि सहजता से चुनाव संबंधी कार्य पूर्ण हो सके। राज्य चुनाव आयुक्त महोदय ठा रामसिंह ने चर्चा के दौरान सभी बातों को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि रिजर्व मतदान कर्मचारियों को मानदेय का भुगतान किया जाएगा। विख मुख्यालय में मतगणना, जहा तक महिला कर्मचारियों को ड्यूटी से अलग रखने एवं पर्याप्त व्यवस्था हेतु सभी कलेक्टर को निर्देशित किए जाने का आश्वासन संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रतिनिधिमंडल को दिया।प्रतिनिधि का नेतृत्व ताराचंद जायसवाल प्रांतीय कोषाध्यक्ष ने किया जिसमें पवन सिंह जिलाध्यक्ष, प्रदीप साहू कार्य. जिला अध्यक्ष रायपुर, जितेंद्र सिन्हा विखंअध्यक्ष अभनपुर, लोकेश कुमार वर्मा कार्य.विखं अध्यक्ष धरसीवां, तारकेश्वर डडसेना विखं अध्यक्ष आरंग, पोखन साहू, हेम साहू, संजय दास, गोपेश साहू,राखी मौर , अभिलाषा शुक्ला, हिना सोम,श्रीमती लताधनगर, अर्चना जायसवाल, श्रीमती पदमाजा साहू, सावित्री साहू, अर्चना वर्मा चित्रसेन वर्मा, घनश्याम वर्मा दिव्या अवधिया, मंजुला, नमिता श्रीवास्तव आदि
शामिल रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close