कमिश्नर – आईजी की चेकिंग में अधिकारी – कर्मचारी चेकपोस्ट से नदारद, फूड ऑफिसर को थमाया नोटिस

Shri Mi
1 Min Read
surajpur,news,chhattisgarh,hindi news,cg news,दौरे ,कमिश्नर , गड़बड़ियां, तहसीलदार , जनपद लिपिक, कारण बताओ नोटिस,कलेक्टर, आश्रम,छात्रावास , स्कूलों ,अचानक निरीक्षण , पांडातराई ,हायर सेकेडरी स्कूल,पांच शिक्षक, अनुपस्थित ,छात्रावास अधीक्षक , शो कॉज नोटिस ,जारी , निर्देश,Chhattisgarh, वेतन देयक, प्रस्तुत , ट्रेजरी अफसर ,थमाया ,कारण बताओ, नोटिस,kanker,chhattisgarh,jashpur nagar,news,चार अधिकारियों , कारण बताओ, नोटिस,लोकसेवा गारंटी , कोताही, मामला,डाईट, 08 अधिकारी-कर्मचारी,गैरहाजिर,कलेक्टर, शो-कॉज नोटिस जारी,छात्रावास अधीक्षक,शो कॉज नोटिस,मतदान अधिकारियों,प्रशिक्षण,लोकसभा चुनाव,अनुपस्थित,,नोटिस जारी,chhattisgarh,गैरहाज़िर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक,मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव,kondagaon,chhattisgarh news,hindi news

दुर्ग।संभागायुक्त दुर्ग दिलीप वासनीकर एवं पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज द्वारा 26 दिसम्बर को बेमेतरा जिले के देवकर चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारी/कर्मचारी की अनुपस्थिति पाए गए और बेधड़क गाडिय़ों के परिवहन पर अधिकारियों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने खाद्य अधिकारी बेमेतरा को कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही बेमेतरा जिले के समस्त आठ चेकपोस्ट में राजस्व, खाद्य, मंडी, सहकारिता एवं वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों का दल तैयार कर 24 घंटे सतत निगरानी करने के निर्देश दिए है। सीजीवालडॉटकॉम न्यूज़ के व्हाट्सएप् से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

उन्होंने शासन के दिशा-निर्देशों का समुचित पालन करने एवं कलेक्टर बेमेतरा को वस्तुस्थिति से अवगत कराने को भी कहा है।

उल्लेखनीय है कि संभागायुक्त दुर्ग संभाग एवं पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग द्वारा शासन के निर्देशानुसार धान खरीदी के दौरान अवैध परिवहन की रोकथाम हेतु संभाग के समस्त अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट एवं धान खरीदी केन्द्र में सतत् निगरानी किया जा रहा है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक बेमेतरा भी उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close