मौसम का बदला मिजाज,ओलावृष्टि और बारिश ने बढ़ाई ठंड,इन जिलों में 2 दिनों से हो रही बारिश,मौसम विभाग ने जताई ये संभावना

Shri Mi
2 Min Read
Meteorological Department Warnings, Storms And Heavy Rain Warnings,

रायपुर/बिलासपुर।Chhattisgarh के कई जिलों मे बीते दो दिनो से ओलावृष्टि और बारिश हुई हैं। मौसम में हुए बदलाव से पेंड्रा(Pendra) इलाके में ठंड बढ़ गई है। क्षेत्र में रुक रुक तेज बारिश हो रही है।मिली कंकरी के अनुसार पिछले 2 दिनों में 18.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना जाहिर की है। बदलते मौसम के चलते पेंड्रा गौरेला मरवाही(Pendra-Gaurela-Marwahi) में घने बादल और कोहरा छाए हुए हैं। बारिश के चलते शीतलहर और कोहरे ने लोगों को घरों में दुबका दिया है। बताया गया कि अमरकंटक(Amarkantak), गौरेला, पेंड्रा, मरवाही इलाके में पिछले 36 घंटे से बारिश हो रही है। पेंड्रा(Pendra) का तापमान 10 डिग्री और अमरकंटक 7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। सीजीवालडॉटकॉम न्यूज़ के व्हाट्सएप् से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

वहीं कवर्धा(Kawardha) के वनांचल में ओलावृष्टि से जनजीवन प्रभावित है। ओलावृष्टि का फसलों पर बुरा असल पड़ा है। तापमान में आई गिरावट के कारण कड़ाके की ठंड में लोग ठिठुर रहे हैं। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने 2 व 3 जनवरी को सरकारी व निजी विद्यालयों को अवकाश के आदेश दिए हैं।

बलरामपुर(Balrampur) जिले में भी पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। तेज बारिश के कारण जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। ठंड के चलते शासकीय कामकाज भी प्रभावित हो रहा है।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close