नशे को सौदागरों तक पहुंची पुलिस… लाखों की दवाइयां जब्त… चार गिरफ़्तार

Chief Editor
2 Min Read

दुर्ग । जिले में नशाखोरी से जुड़े अपराधों को देखते हुए पुलिस ने अभियान चलाया है। जिसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी भी मिल गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देश पर चलाए गए अभियान में बड़ी तादात में प्रतिबंधित दवाइयों की खेप पकड़ी गई है । साथ ही नशे के कारोबार में लगे चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मिली ज़ानकारी के मुताब़िक जेवरा पुलिस ने गुरुवार को प्रतिबंधित दावा के अवैध कारोबारा का भंडाफोड़ किया है। प्रतिबंधित दवा बेचने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने किराए के घर में लगभग 9 लाख रुपए की प्रतिबंधित दवा छिपाकर रखा था। सूचना के बाद जेवरा पुलिस ने छापा मारकर दवाओं का बड़ा खेप जब्त किया है। सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि चारों आरोपी दिल्ली से दवा मंगवाकर यहां बेचते थे।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

बड़े कारोबार का अनुमान

पुलिस ने बताया कि आरोपी भिलाई जुनवानी निवासी मनोज कुमार, अमृत देवगन कायस्त, सुमित भोई व अमन प्रीत सिंह दिल्ली से लंबे समय से प्रतिबंधित दवा मंगाकर दुर्ग जिले में खपा रहे थे। आरोपियों के तार किसी बड़े नेटवर्कं से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। दुर्ग के अलावा बालोद, बेमेतरा और अन्य पड़ोसी जिले में भी आरोपी प्रतिबंधित दवा खपाते थे।

close