साथी शिक्षक के निधन पर मदद के लिए आगे आया टीचर्स एसोसिएशन , परिवार को दी 88 हजार की संवेदना राशि

Shri Mi
1 Min Read

कोरबा-छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला कोरबा द्वारा चलाई जा रही संवेदना योजना के तहत स्व. निर्मल दास मानिकपुरी व्याख्याता के धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी मानिकपुरी को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी व शिक्षकों द्वारा उनके गृह ग्राम पोड़ी (पाली) में दशगात्र,चंदन पान कार्यक्रम में शामिल होकर 88703 रुपये अठ्ठासी हजार सात सौ तीन रुपये का संवेदना राशि प्रदान किया गया। संघ के पदाधिकारी एवं उपस्थित शिक्षकों द्वारा उनकी पुत्री को आगे की पढ़ाई,घर परिवार,माँ का देखरेख, अनुकंपा नियुक्ति,एरियर्स,वेतन अन्य विषयों पर मार्गदर्शन दिया गया।सीजीवालडॉटकॉम न्यूज़ के व्हाट्सएप् से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

विकासखंड पाली,कटघोरा, पोड़ी उपरोड़ा,कोरबा, करतला के लगभग 300 शिक्षकों ने इस योजना में शामिल होकर दिवंगत परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए संवेदना राशि प्रदान कर सहयोग प्रदान किए।

प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष मनोज चौबे, जिला सचिव नरेंद्र चंद्रा,जिला संवेदना प्रभारी वेद व्रत शर्मा, पोड़ी ब्लॉक अध्यक्ष राम शेखर पांडे,पाली ब्लॉक अध्यक्ष महावीर चंद्रा,कटघोरा ब्लाक अध्यक्ष चंद्रिका पांडे, राधे मोहन तिवारी, गुलाब दास महंत,लीलाराम साहिल,शिवकुमार साहू, मनोज शिंदे, रामकुमार पटेल,कीर्तन मरावी,रेशम लाल टंडन ,रामकुमार साहू,घनश्याम दास, हीरा दास महंत आदि सैकड़ों शिक्षक दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close