Bilaspur हवाई सेवा की मांग: धरना जारी, व्यापारियों ने कहा – हवाई सेवा के बिना होता है समय और पैसे का नुकसान

Shri Mi
4 Min Read

बिलासपुर।6 जनवरी को 73 वें दिन भी हवाई सेवा जन संघर्ष समिति बिलासपुर का धरना आंदोलन जारी रहा। सोमवार को विशेष रूप से जय स्तंभ व्यापारी संघ शनिचरी बाजार के पदाधिकारी और सदस्य धरने पर बैठे। लगातार सर्द मौसम रहने के बाद भी सुबह 10 बजे से धरने में शामिल होने वाले संगठन और नागरिक बैठ रहे हैं। और हवाई सेवा के लिए बिलासपुर की जनमानस की मांग को अभिव्यक्ति दे। रहे हैं।सोमवार के धरना आंदोलन में जयस्तंभ व्यापारी संघ शनिचरी बाजार के कमलेश नागदेव ने कहा कि शनिचरी बाजार के व्यापारियों का कोलकाता और मुंबई लगातार आना जाना रहता है और वे मनिहारी के सामान खरीदने इन महानगरों में जाते हैं ।आज कोलकाता जाने के लिए कम से कम 3 दिन और मुंबई के लिए 5 दिन का समय निकालना पड़ता है। हवाई सुविधा होने पर यह एक-दो दिन की बात हो जाएगी। सीजीवालडॉटकॉम न्यूज़ के व्हाट्सएप् से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

व्यापारी संघ के ही जीतेंद्र मोहनानी ने कहा कि ट्रेन में एसी टू का किराया आजकल हवाई जहाज के बराबर है और दुरंतो और राजधानी जैसी ट्रेनों के किराए तो कई बार हवाई जहाज से भी मांगे हो जाते हैं।यदि बिलासपुर में महानगरों से सीधी हवाई सेवा मिलती है तो उसका बहुत बड़ी संख्या में लोग उपयोग करेंगे। सभा में बोलते हुए व्यापारी संघ के ही महेश दुबे ने याद दिलाया कि राज्य बनने के समय रायपुर और बिलासपुर के व्यापार में अगर आधे का अंतर था तो आज यह बढ़कर 5 गुने से अधिक हो गया है।और इसका सबसे बड़ा कारण बिलासपुर में हवाई सुविधा का ना होना है। दुबे ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार को 70 दिन से चल रहे इस जनांदोलन दिखाई नहीं दे रहे हैं ।और इस कारण अब इसे तेज करने की जरूरत है।

सभा में बोलते हुए व्यापारी संघ के एस एस छाबड़ा और कमल देवांगन ने जनप्रतिनिधियों से मांग करी कि वे आपसी भेदभाव भूलकर जनता की इस मांग पर स्वयं सड़क पर आए और इस मांग को पूरी करें।नवनिर्वाचित पार्षद रविंद्र सिंह ने सभा में कहा कि वे जल्द ही नगर निगम से भी एक प्रस्ताव बिलासपुर में हवाई सेवा के लिए पारित कराकर राज्यों और केंद्र सरकार को भेजेंगे।रविंद्र सिंह ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के दूसरे सबसे प्रमुख शहर बिलासपुर को अधिक दिन तक उपेक्षित नहीं रखा जा सकता।

समिति ने बताया कि 2019 में जगदलपुर हवाई अड्डे का उन्नयन कर उसे 3सी केटेगरी का बना दिया गया है। और जल्द ही वहां से हवाई सेवा शुरू होगी ।लेकिन बिलासपुर हवाई अड्डे को अभी तक 2सी ही रखा गया है जबकि बिलासपुर 4सी कैटेगरी के हवाई अड्डे का हकदार है।झारसुगड़ा जैसे छोटे शहर में भी 4सी कैटेगरी का हवाई अड्डा 3 साल के अंदर बनाकर चालू कर दिया गया है। ऐसे में बिलासपुर को भी 4c हवाई अड्डा मिलना चाहिए ।सोमवार को सभा का संचालन सुशांत शुक्ला ने किया वहीं। जय स्तंभ व्यापारी संघ से सुशील पाहूजा, अशोक मोहनानी, महेंद्र, संतोष पाहूजा ,अजय गुप्ता, आकाश वाधवानी, दिलीप वाधवानी आदि शामिल हुए।

आज धरना आंदोलन में आगमन के क्रम में बद्री यादव, शेख अल्फाज, केशव गोरख, संतोष पीपलवा, पवन पांडे, हमीद अली,अशोक भंडारी, पप्पू तिवारी ,रघुराज सिंह, संजय पिल्ले, मनोज श्रीवास, यतीश गोयल,पूरन लाल पटवा, अमित नागदेव,कुंज साहू, धर्मेंद्र चंद्राकर, लक्ष्मी थवाईत,देवेंद्र सिंह और सुदीप श्रीवास्तव शामिल हुए। 7 जनवरी को धरना आंदोलन के 74 वे दिन वार्ड नंबर 22 नागरिक मंच धरना आंदोलन में शामिल होगा

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close