Chhattisgarh के विद्यार्थियो से प्रधानमंत्री मोदी करेंगे परीक्षा पे चर्चा,इस दिन होगा प्रसारण

Shri Mi
1 Min Read
Union Cabinet, Centralised Gst Appellate Authority, Delhi Metro Corridor, Gst Appellate Authority, Gst, Goods And Services Tax,,Pm Narendra Modi, Pm Modi, Evm, Loksabha Election 2019,

बेमेतरा।प्रधानमंत्री की परीक्षा पे चर्चा 2020 कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार 20 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1: 00 बजे तक विद्यार्थियो से चर्चा करेंगे। उक्त कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन द्वारा दूरदर्शन के डी.डी. नेशनल डी.डी.न्यूस, डी.डी. भारत एवं ऑल इंडिया रेडियो के मीडियन वेब, एफ.एम. चैनलो से किया जायेगा। जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एस. ध्रव ने जिले के सभी शासकीय/अशासकीय स्कूल के प्राचार्यो को पत्र जारी कर कक्षा 9वी से 12 तक के अध्ययनरत विद्यार्थियो को उक्त कार्यक्रम, पूर्व वर्ष के भांति देखने एवं सुनने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।सीजीवालडॉटकॉम न्यूज़ के व्हाट्सएप् से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

डी.ई.ओ. ने बताया की इस कार्यक्रम में भारत के चुने गए विद्यार्थियो से चर्चा करेंगे जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के विद्यार्थियो से चर्चा करेंगे। यह प्रसारण प्रधानमंत्री कार्यालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय दूरदर्शन के माय जी.आ.ेवी.डॉट.इन mygov.in मानव संसाधन विकास मंत्रालय के यू-ट्यूब चैनल फेसबुक लाइव तथा मानव संसाधन के स्वंयप्रभा चैनल के वेबसाईटो पर भी प्रसारित किया जायेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close