Chhattisgarh-कड़ाके की ठंड,15 जनवरी तक के लिए स्कूलों की बदली हुई टाइमिंग बढ़ायी गयी,इस दिन से लागू होगा आदेश

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।जिला प्रशासन ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए 15 जनवरी तक के लिए स्कूलों की बदली हुई टाइमिंग बढ़ायी है। पहले जिला प्रशासन के निर्देश पर Raipur के स्कूलों में 10 दिसंबर तक स्कूलों का वक्त बदला था, लेकिन अब उस टाइमिंग को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।DEO Office से सभी प्रिन्सिपल व स्कूल प्रमुखों को जारी आदेश में 15 जनवरी तक स्कूलों के वक्त में बदलाव को बरकरार रखने का फैसला लिया है। इससे पहले 30 दिसंबर को जिला शिक्षा अधिकारी ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए 10 जनवरी तक के लिए स्कूलों में वक्त में बदलाव कर दिया था। उस आदेश में अब आंशिक संशोधन करते हुए 13, 14 और 15 जनवरी तक के लिए स्कूलों में बदले गये समय को बढ़ा दिया गया है। सीजीवालडॉटकॉम न्यूज़ के व्हाट्सएप् से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

जारी आदेश में दो पालियों में संचालित विद्यालयों में से कनिष्ठ विद्यालयों में सुबह साढ़े 8 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक और वरिष्ठ विद्यालयों में दोपहर 12.45 से सायं 5 बजे तक कक्षाएं चलेगी।वहीं एक पाली में संचालित स्कूलों की टाइमिंग पूर्व की भांति रखी गयी है। सुबह 10 बजे से 4 बजे तक स्कूल में कक्षाएं लगा करेगी। ये आदेश जिले के सभी शासकीय, अशासकीय व अनुदान प्राप्त स्कूलों के लिए लागू होगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close