Bilaspur हवाई सेवा की मांग : PWD ने अब तक तैयार नहीं किया एस्टीमेट , संघर्ष समिति ने जताई नाराजगी, कहा – सांसद वस्तु स्थिति साफ करें

Shri Mi
4 Min Read

बिलासपुर-हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का अखंड धरना आंदोलन के 78वें दिन देवांगन समाज विकास समिति बिलासपुर के पदाधिकारी व सदस्य धरने पर बैठे। आज की सभा में गत दो दिनों में समाचार पत्रों के माध्यम से मिली जानकारी कि पी.डब्ल्यू.डी. द्वारा हवाई अड्डे पर किये जाने वाले कार्यो का इस्टीमेट पहले से तैयार न होने के कारण टेण्डर में विलम्ब पर समिति द्वारा खेद व्यक्त किया और इस बात पर नाराजगी जताई कि लगातार चल रहे जन आंदोलन और 29 नवम्बर को मंजूर राशि के कार्यो के लिए आज तक इस्टीमेट ही तैयार नहीं किया गया। समिति ने कहा कि यही कारण है कि बिलासपुर से संबंधित हर कार्य विलम्ब से होता है। यहां एक एक रेल ओव्हर ब्रिज बनाने में सालों लग जाते है जबकि अन्य शहरों में यही कार्य एक-डेढ साल में हो जाता है। सीजीवालडॉटकॉम न्यूज़ के व्हाट्सएप् से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी तरह समिति के द्वारा सांसद अरूण साव द्वारा दिये गये बयान ‘‘कि 01 फरवरी को चकरभाठा हवाई अड्डे को 3सी लायसेन्स मिल जायेगा’’ पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि अगर आवश्यक कार्यों का टेण्डर ही अभी नहीं हुआ है तो किस तरह 01 फरवरी को 3सी लायसेन्स मिल जायेगा इसे सांसद महोदय को स्पष्ट करना चाहिए। समिति ने यह भी मांग की कि उनके द्वारा एयरपोर्ट के लिए किये गये प्रयासों की वस्तुस्थिति क्या है? उसे आकर जानकारी देना चाहिए, जिससे सभी के प्रयास एक ही दिशा में लगे और जनता की मांग पूरी हो।

आज की सभा में बोलते हुये देवांगन समाज विकास समिति के डाॅ.चुन्नीलाल देवांगन ने कहा यहां केन्द्र सरकार के सभी उपक्रमों के कार्यालय भी मौजूद हैं, अगर कोई कमी है तो केवल एयरपोर्ट की है, जिसके बन जाने के बाद बिलासपुर में रोजगार के नये साधन पैदा होगें। देवांगन ने बिलासपुर के रेल्वे जोन आंदोलन को याद करते हुये उन्होंने आगे कहा कि बिलासपुर सदैव ही इसी रास्ते से उपलब्धियां हासिल कर पाया है और हम इस बार भी सफल होगे।

देवांगन समाज के शिवचंद देवांगन और शिवराज देवांगन ने कहा कि प्रशासन को राज्य सरकार से मिले रू 27 करोड से तुरन्त आवश्यक निर्माण कार्य कराकर बिलासपुर में हवाई सुविधा प्रारंभ करानी चाहिए। समाज के ही भुवन देवांगन ने भी महानगरों तक हवाई सुविधा जल्द शुरू करने की मांग की। आदिवासी नेता संत कुमार नेताम और पूर्व पार्षद नरेन्द्र राम टेके ने बिलासपुर में हवाई अड्डा होने से उत्तर छत्तीसगढ के आदिवासी अंचल को लाभ होने की बात कही।

आज धरने में सभा को राकेश शर्मा, अभय नारायण राय, रविन्द्र सिंह, सुशांत शुक्ला ने भी संबोधित किया। सभा का संचालन देवेन्द्र सिंह और बद्री यादव के द्वारा किया गया। आज धरना आंदोलन में समिति की ओर से अशोक भण्डारी, कमल सिंह ठाकुर, केशव गोरख, संजय पिल्ले, रामा बघेल, पवन पाण्डेय, संतोष पिपलवा, मनोज श्रीवास, पप्पू तिवारी, रघुराज सिंह, राजा अवस्थी, रामचंद्र यादव, अभिषेक सिंह राजा, यतीश गोयल, राघवेन्द्र सिंह बोगो, विकास जायसवाल, सचिन अग्रवाल, प्रांकित यादव, हिमांशु देवरा, अवधेश देवांगन, आशीष सोेन्थलिया आदि शामिल हुये।अखण्ड धरना आंदोलन के 79 वें दिन अग्रवाल सभा बिलासपुर के पदाधिकारी और सदस्य धरने पर बैठेगें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close