अमित जोगी का ट्विटःदेर रात सत्ताधारी के इशारे पर FIR..कहा सीबीआई या मजिस्ट्रेट करें जांच

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर— मरवाही के पूर्व विधायक अमित जोगी ने एफआईआर दर्ज होेने के बाद  ट्विवटर पर प्रतिक्रिया दी है। अमित जोगी ने लिखा है कि देर रात्रि एफआईआर दर्ज किया गया। ऐसा सत्ताधारी दल के इशारे पर किया गया है।

               मालूम  हो कि गुरूवार को देर रात्रि कृष्ण कुमार कौशिक की शिकायत पर अमित जोगी और अजीत जोगी के खिलाफ सिविलि लाइन थाने में अपराध दर्ज किया गया है। दोनो जोगी पर आरोप है कि संतोष कुमार कौशिक ऊर्फ मनवा को दोनों ने आत्महत्या के लिए प्रेरित किया है। अजीत और अमित जोगी पर 306 के तहत अपराध दर्ज हुआ है।

                   एफआई दर्ज होने के बाद शुक्रवार को सुबह करीब 9 बजकर 58 मिनट पर अमित जोगी ने प्रतिक्रिया दी है। अमित जोगी ने लिखा है कि पीड़ित परिवार के साथ हमारी पूरी सहानुभूति है। जोगी परिवार का इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से कोई लेना देना नहीं था। राजनीतिक प्रतिशोध से सत्ताधारी दल के इशारे पर कल देर रात fir दर्ज की गयी। इसलिए हम न्यायिक मजिस्ट्रेट अथवा CBI से जांच की मांग करते हैं। हमारे लिए सभी न्यायिक विकल्प भी खुले हैं।

               जोगी ने हिन्दी के साथ अंग्रेजी भाषा में भी ट्विट किया है।

TAGGED:
close