ड्राइवर – कंडक्टर की हत्या कर ट्रक की लूट ….2 साल पहले हुए वारदात का हार्डकोर आरोपी गिरफ्तार

Shri Mi
3 Min Read
States And Union Territories Of India, Akshardham Temple Attack,

बेमेतरा। 2 साल पहले ड्राइवर कंडक्टर की हत्या कर ट्रक लूट करने के मामले में पुलिस ने हार्डकोर आरोपी को गिरफ्तार किया है। जो मध्य प्रदेश का रहने वाला है ।लूट के बाद ट्रक बिहार में बेची गई थी ।पुलिस को लंबे समय से मुख्य आरोपी की तलाश थी।19.04.2018 को ट्रक क्र एमपी 33 एच 5786 का चालक संजय चौरसिया एवं उसका कंडेक्टर प्रेम अनुरागी कटनी से पत्थर पाउडर भरकर सिलतरा रायपुर आये थे दिनांक 23.04.2018 को माल खाली करने के पश्चात ट्रांसर्पोट नगर रायपुर में खाना बना रहे थे उसी समय आदेश खामरा पिता गुलाब चंद्र खामरा उम्र 52 साकिन वार्ड नं.04 विमान चौक मण्डीदीप थाना मण्डीदीप जिला रायसेन (म.प्र.) व जयकरण प्रजापति पिता सुजानसिंह प्रजापति उम्र 32 साल साकिन कल्याण टावर के पास रेल्वे कालोनी गली नं.01 थाना हनुमानगंज भोपाल जिला भोपाल (म.प्र.) ने उपरोक्त ट्रक को लूटने के नियत से उनकी खाने में नशीला पदार्थ मिला दिये।सीजीवालडॉटकॉम न्यूज़ के व्हाट्सएप् से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

खाना खाने के बाद ट्रक के चालक एवं परिचालक अचेत हो गये थे जिसे उपरोक्त दोनो आरोपी ट्रक में लेकर चालक एवं परिचालक की रस्सी से गला घोट कर हत्या कर दिये तथा चालक संजय चौरसिया के हाथ पैर को बांधकर सिमगा शिवनाथ नदी के पास फेक दिये एवं परिचालक प्रेम अनुरागी के शव को रतनपुर में फेक दिये थे तथा लूटे हुए ट्रक को साहब सिंह निवासी ग्वालियर के साथ मिलकर जहानाबाद बिहार निवासी राजेश कुमार शर्मा पिता रामाधार शर्मा के पास में 7,25,000/- रू. में बेच दिये थे।

लुटी हुई ट्रक घटना के पश्चात जप्त किया गया था साहब सिंह सरदार एवं राजेश कुमार शर्मा को पुर्व में गिरफ्तार कर लिए गये थे । आरोपी आदेश खामरा तथा जयकरण प्रजापति जो बहुत ही खतरनाक शातिर अपराधी है जिनके विरूद्ध म.प्र. एवं अन्य राज्यो में करीबन दो दर्जन से अधिक हत्या तथा अन्य संगीन जुर्म पंजीबद्ध है, वर्तमान में अरोपी आदेश खामरा तथा जयकरण प्रजापति भोपाल जेल में निरूद्ध है।

उन्हे थाना बेमेतरा के अपराध क्र. 229/18 धारा 302,201,392,411 भादवि में स्थानिय न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर भोपाल जेल से बेमेतरा लाया गया है जिन्हे दिनांक 15.01.2020 को गिरफ्तार कर बेमेतरा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । विवेचना पुर्ण कर प्रकरण में अभियोग पत्र दाखिल किया जायेगा।

उपरोक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में तथा अति. पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा राजीव शर्मा के सतत पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक राजेश मिश्रा एवं उनके टीम उप. निरी. बी.आर.ठाकुर, उप. निरी. रंजीत सिंह, सउनि कंवल सिंह नेताम, प्र. आर. मोहन साहू, आरक्षक पुरूषोत्तम कुम्भकार, प्रवीण वर्मा, हेमंत वर्मा, संदीप साहू, रवि ठाकुर, राजेश राजपूत, सुरेश यादव, हेमंत साहू शामिल थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close