गौरेला- पेंड्रा- मरवाही नए जिले की तैयारी शुरू … OSD ने किया दौरा, सवा सौ कमरों के हॉस्टल का भी किया मुआयना

Chief Editor
3 Min Read


बिलासपुर।  नया जिला गौरेला- पेंड्रा- मरवाही 10 फरवरी को अस्तित्व में आ जाएगा ।नए जिले की स्थापना के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस सिलसिले में नए जिले के लिए पदस्थ ओ एस डी श्रीमती शिखा राजपूत और सूरज सिंह गौरेला – पेंड्रा में कई भवनों का मुआयना किया । लोगों से बातचीत भी की ।समझा जा रहा है कि उन्होंने जिन भवनों का अवलोकन किया है ,उनमें से ही किसी एक स्थान पर जिला मुख्यालय स्थापित किया जाएगा।
 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौरेला – पेंड्रा – मरवाही नए जिले की घोषणा की है । इसकी अधिसूचना जारी होने के साथ ही नए जिले की स्थापना के लिए 10 फरवरी  की तारीख भी तय हो चुकी है। यह तारीख नजदीक आते-आते तैयारियां भी तेजी से शुरू हो गई हैं। नए जिले की व्यवस्था की कमान ओएसडी के रूप में आईएएस शिखा राजपूत और पुलिस  प्रशासन की ओर से सूरज सिंह को सौंपी गई है ।समझा जा रहा है कि नए जिले की कमान आगे भी इन अफसरों पर रहेगी और इनकी देखरेख में भी ही नए जिले का कामकाज शुरू होगा। दोनों अफसरों ने मंगलवार को गौरेला पेंड्रा का दौरा किया और कई भवनों का अवलोकन भी किया। पेंड्रा में उन्होंने डाइट की पुरानी इमारत भी देखी और जिस जगह पर अभी फिजिकल कॉलेज चल रहा है। वह बिल्डिंग भी देखी। उन्होंने गुरुकुल का भी अवलोकन किया ।साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों  के निवास के लिए गौरेला में स्थित डीएफओ और प्रोजेक्ट ऑफिसर का बंगला भी देखा। इस दौरान उन्होंने गौरेला टीकरकला में हाल ही में बने आदिम जाति कल्याण विभाग के हॉस्टल का भी मुआयना किया । इस हॉस्टल का निर्माण में अभी -अभी हुआ है और यहां अभी हॉस्टल की शुरुआत नहीं हुई है। इस बड़ी इमारत में 125 कमरे हैं। साथ ही इससे लगकर चारों तरफ करीब 100 एकड़ जमीन है ।यह नया हॉस्टल मेन रोड से करीब 100 मीटर की दूरी पर है। इस नजरिए से भी देखा जा रहाहै कि इस इमारत में नया जिला मुख्यालय बनाने में प्रशासनिक स्तर पर कई सुविधाएं मिल सकती हैं ।हालांकि अभी इस संबंध में प्रशासनिक स्तर पर किसी निर्णय के बारे में कोई जानकारी नहीं है। समझा जा रहा है कि सभी तरह की जरूरतों को देखते हुए आने वाले कुछ दिनों के भीतर इस बारे में आखरी फैसला हो जाएगा। प्रशासनिक तैयारियों के साथ ही यह जानकारी भी मिल रही है कि 10 फरवरी को  नया जिला अस्तित्व में आएगा ।नए जिले के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधानसभा के स्पीकर डॉ चरणदास महंत का आना भी करीब तय माना जा रहा है ।उनके दौरे की तैयारियां भी शुरू हो गई है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
close