CGPSC-2018 के नतीजे जारी,अनिता सोनी बनीं टॉपर,टॉप-10 में छह लड़कियों ने मारी बाजी,देखिये पूरा रिजल्ट यहां

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग(PSC)-2018 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. आयोग की ओर जारी मेरिट लिस्ट में अनिता सोनी टॉपर बनीं है. आपको बता दें कि राज्य सेवा के अधिकारियों के लिए 17 सेवाओं में 273 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी. इसके लिए 17 फरवरी 2019 को प्रारंभिक परीक्षा हुई थी. प्रारंभिक परीक्षा में 4 हजार 2 सौ 18 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए सफल हुए थे. इसके बाद 23 से 26 जुलाई तक मुख्य परीक्षा आयोजित की गई.

Join Our WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित राज्यसेवा परीक्षा 2018 की  मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है ।यह सूची इंटरव्यू के आधार पर जारी की गई है।इस मेरिट लिस्ट में 814 उम्मीदवारों के नाम हैं यह सूची छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in  पर अपलोड कर दी गई है।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2018 का आयोजन 17 फरवरी 2019 को किया गया था। इसके बाद मुख्य परीक्षा राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2018 की लिखित परीक्षा 23 ,24, 25 और 26 जुलाई 2019 को आयोजित की गई थी ।मुख्य परीक्षा में लिखित परीक्षा परिणाम के आधार पर कुल 821 उम्मीदवारों का प्रावधिक आधार पर साक्षात्कार हेतु चिन्हांकन किया गया था। राज्य सेवा परीक्षा 2018 का साक्षात्कार 30 दिसंबर 2019 से 21 जनवरी 2020 तक आयोजित किया गया ।साक्षात्कार के लिए चिन्हित किए गए 821 उम्मीदवारों में से चार उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। और 3 अयोग्य पाए गए। इस तरह 814 उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया गया। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2018 के लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के कुल योग के आधार पर 814 उम्मीदवारों की समेकित मेरिट सूची जारी की गई है ।जिसे आयोग के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। आयोग की विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया है कि यह सूची चयन सूची नहीं है। जिन उम्मीदवारों को राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2018 के प्रत्येक प्रश्न पत्र में 33% अथवा अधिक अंक प्राप्त हुए हैं, केवल उन्हीं उम्मीदवारों को अनारक्षित पदों के आवंटन के लिए चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा ।आरक्षित वर्ग के ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2018 के प्रत्येक प्रश्न पत्र में प्राप्तांक 33प्रतिशत  अथवा अधिक अंक प्राप्त नहीं हुए हैं ।परंतु उनके प्रत्येक प्रश्नपत्र में प्राप्तांक 23% या अधिक हैं ।उन्हें केवल संबंधित आरक्षित पदों के आवंटन हेतु चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।

मुख्य परीक्षा में 8 सौ 21 उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के लिए हुआ था. इसमें आज 814 उम्मीदवारों के नतीजे जारी किए गए हैं.

यहाँ क्लिक कर देखे पूरी सूची

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close