पंचायत चुनाव:पढ़िए इन अति संवेदनशील क्षेत्रों में स्थानीय कर्मचारियों की लगेगी ड्यूटी,तो मैदानी इलाके के विकासखण्डों के मतदान अधिकारी दूसरे क्षेत्रों में करेंगे ड्यूटी

Shri Mi
2 Min Read

काँकेर।त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिले के भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोंदल, अंतागढ़ एवं कोयलीबेड़ा विकासखण्ड अतिसंवेदनशील क्षेत्र होने तथा क्षेत्र में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को वहाॅ का भौगोलिक ज्ञान होने के फलस्वरूप मतदान दल के पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी क्रमांक एक, दो और तीन की ड्यूटी उनके पदस्थापना विकासखण्ड में लगाने की सहमति छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान की गई है। आयोग के निर्देशानुसार जिले के शेष विकासखण्ड कांकेर, चारामा एवं नरहरपुर के मतदान दल के पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी क्रमांक एक, दो और तीन की ड्यूटी दूसरे विकासखण्डों में लगाये जाएंगे।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में मतदान संपन्न कराने के लिए रिजर्व मतदान दल सहित है कि कांकेर विकासखण्ड में 168 मतदान केन्द्रों के लिए 180 मतदान दल, चारामा विकासखण्ड के 133 मतदान केन्द्रों के लिए 160 मतदान दल, नरहरपुर विकासखण्ड में 132 मतदान केन्द्रों के लिए 170 मतदान दल, भानुप्रतापपुर विकासखण्ड में 116 मतदान केन्द्रों के लिए 128 मतदान दल, दुर्गूकोंदल विकासखण्ड में 88 मतदान केन्द्रों के लिए 98 मतदान दल, अंतागढ़ विकासखण्ड में 116 मतदान केन्द्रों के लिए 128 मतदान दल और पखांजूर (कोयलीबेड़ा) विकासखण्ड में 199 मतदान केन्द्रों के लिए 220 मतदान दल बनाये गये हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशो के परिपालन में कांकेर विकासखण्ड के 145 मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी चारामा विकासखण्ड में लगाई गई है। इसी प्रकार चारामा विकासखण्ड के 145 मतदान दल की ड्यूटी नरहरपुर विकासखण्ड में तथा  नरहरपुर विकासखण्ड के 170 मतदान दल और चारामा विकासखण्ड के 15 मतदान दल की ड्यूटी कांकेर विकासखण्ड में लगाई गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close