एसईसीएल को पुरस्कारों की झड़ी…ऊर्जा मंत्री ने किया सम्मान

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

CIL foundation dayबिलासपुर—एसईसीएल को कोल इंडिया स्तर पर तीन पुरस्कार मिले हैं। कोलकाता में 01 नवंबर को संपन्न 41वें कोल इंडिया स्थापना दिवस समरोह में कोयला, ऊर्जा एवं  ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कम्पनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक ओमप्रकाश को तीन पुरस्कार प्रदान किये । रविवार को आयोजित भव्य समारोह में गोयल ने एसईसीएल को एक्सीलेन्स एम.ओ.यू. रेटिंग-2014-15 अवार्ड प्रदान किया।  इसके अलावा एक्सीलेन्स इन रिसेटलमेन्ट एण्ड रिहेबलिटेशन तथा क्वालिटी अवेयरनेस 2014-15 हेतु कोलइंडिया की सभी अनुषंगी कम्पनियों के बीच एसईसीएल को पुरस्कारों से नवाजा गया।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                            साइंस सिटी आॅडिटोरियम में संपन्न इस गरिमामय समारोह में अपर सचिव, कोयला मंत्रालय, भारत सरकार डाॅ. ए.के. दुबे, कोलइंडिया अध्यक्ष श्री सुतीर्थ भट्टाचार्या एवं निदेशक मंडल के सदस्य, सभी अनुषंगी कम्पनियों के सीएमडी तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे । कम्पनी स्तर के पुरस्कारों के अलावा एसईसीएल के  चैबीस कर्मियों को भी व्यक्तिगत श्रेणी में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

close