पंचायत चुनाव-ट्रेनिंग से नदारद 8 सेक्टर आफिसरों को कलेक्टर ने थमाया शो-कॉज नोटिस

Shri Mi
1 Min Read
surajpur,news,chhattisgarh,hindi news,cg news,दौरे ,कमिश्नर , गड़बड़ियां, तहसीलदार , जनपद लिपिक, कारण बताओ नोटिस,कलेक्टर, आश्रम,छात्रावास , स्कूलों ,अचानक निरीक्षण , पांडातराई ,हायर सेकेडरी स्कूल,पांच शिक्षक, अनुपस्थित ,छात्रावास अधीक्षक , शो कॉज नोटिस ,जारी , निर्देश,Chhattisgarh, वेतन देयक, प्रस्तुत , ट्रेजरी अफसर ,थमाया ,कारण बताओ, नोटिस,kanker,chhattisgarh,jashpur nagar,news,चार अधिकारियों , कारण बताओ, नोटिस,लोकसेवा गारंटी , कोताही, मामला,डाईट, 08 अधिकारी-कर्मचारी,गैरहाजिर,कलेक्टर, शो-कॉज नोटिस जारी,छात्रावास अधीक्षक,शो कॉज नोटिस,मतदान अधिकारियों,प्रशिक्षण,लोकसभा चुनाव,अनुपस्थित,,नोटिस जारी,chhattisgarh,गैरहाज़िर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक,मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव,kondagaon,chhattisgarh news,hindi news

बेमेतरा। पंचायत निर्वाचन अंतर्गत सेक्टर अधिकारियों के ट्रेनिंग में अनुपस्थित 08 अधिकारियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिव अनंत तायल ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सेक्टर आफिसरों का 23 जनवरी को जिला पंचायत बेमेतरा के सभाकक्ष में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के साथ शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु बैठक/प्रशिक्षण आयोजित किया गया था,जिसमें सेक्टर अधिकारी एस.के.अग्रवाल, उप अभियंता, जल संसाधन, डॉ.के.पी.वर्मा, डीन कृषि महा.बेमेतरा, ए.के.शर्मा, कृषि विकास अधिकारी, अरविन्द मिश्रा, सहायक संचालक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा, पुष्पलता, एसडीओ फारेस्ट बेमेतरा, पी.पी. चन्द्रवंशी प्राचार्य शास.महा.थानखम्हरिया, निर्भयलाल रावटे विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी साजा, एवं लोकनाथ बांधे विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहे, जिसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी कर दो दिवस के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है तथा जवाब प्राप्त न होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी गयी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close