नए जिले गौरेला- पेंड्रा- मरवाही का मुख्यालय गुरूकुल में बनाए जाने की संभावना, गणतंत्र दिवस के बाद अधिकृत घोषणा की उम्मीद

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर ।नया जिला गौरेला -पेंड्रा – मरवाही 10 फरवरी को अस्तित्व में आ जाएगा। जिसके लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। फिलहाल नए जिला मुख्यालय के लिए स्थान का चयन किया जा रहा है। अब तक जो खबरें आ रही हैं उसके मुताबिक गौरेला के गुरुकुल स्कूल में जिला मुख्यालय बनाए जाने की संभावना दिखाई दे रही है। हालांकि अभी इसकी अधिकृत घोषणा नहीं की गई है ।जैसा कि मालूम है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर जिले को विभाजित कर नए जिले गौरेला -पेंड्रा – मरवाही की घोषणा की है ।नया जिला 10 फरवरी से अस्तित्व में आ जाएगा ।इसकी तारीख का भी ऐलान कर दिया गया है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

इसके साथ ही नए जिले की तैयारियां भी तेज हो गई हैं। इस सिलसिले में आईएएस अफसर श्रीमती शिखा राजपूत को प्रशासनिक कामकाज के लिए ओएसडी बनाया गया है। जबकि सूरज सिंह पुलिस विभाग के ओएसडी बनाए गए हैं ।दोनों अफसरों ने इलाके में रहकर तैयारियों की शुरुआत कर दी है ।

इस दौर में नए जिला मुख्यालय के स्थल चयन पर विचार – विमर्श किया जा रहा है। इसके लिए अधिकारियों ने कई स्थानों का जायजा लिया। जिसमें उन्होंने पहले से स्थित भवनों का अवलोकन किया और इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है ।नए जिला मुख्यालय के लिए कई स्थानों का अवलोकन किया गया और इस पर चर्चा भी हुई है ।लेकिन नया जिला मुख्यालय किस स्थान पर होगा….? इस बारे में अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है ।लेकिन अब तक जो खबरें आ रही हैं उसके मुताबिक गौरेला के गुरुकुल स्कूल में नया जिला मुख्यालय बनाए जाने की संभावनाएं नजर आ रही है ।जहां पहले से ही स्कूल चल रहा है ।

स्कूल की अपनी बड़ी इमारत है। इसके साथ ही आसपास कई बड़े भवन भी बने हैं। जिसमें कार्यालय लगाने और मीटिंग आदि की सुविधा मिल सकती है ।अहम बात यह भी है कि गुरुकुल स्कूल मेन रोड पर स्थित है और इसके आसपास कई एकड़ की जमीन है। बड़ा मैदान और हेलीपैड भी वहीं पर है ।साथ ही प्रशासनिक अधिकारी का बंगला भी इससे लगकर बना हुआ है।

माना जा रहा है कि इन खूबियों को देखते हुए प्रशासन की तरफ से नया जिला मुख्यालय बनाने के लिए गुरुकुल के नाम पर मुहर लगाई जा सकती है। अभी इस बारे में कोई अधिकृत जानकारी नहीं मिली है ।लेकिन गणतंत्र दिवस के बाद इस मामले में अंतिम घोषणा की उम्मीद है की जा रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close