भारी मात्रा में चुनावी शराब बरामद… तोरवा पुलिस की कार्रवाई..दोनों गाड़ियों छोड़कर आरोपी हुए 9 दो 11

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—- सोमवार सुबह महमंद गांव में तोरवा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अलग अलग मोटरसायकल से 82 और 84 पाव शराब बरामद किया है। पुलिस की भनक लगने से पहले ही आरोपी मोटरसायकल छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने दोनो मोटरासयकल समेत शराब को जब्त कर कार्रवाई की है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                         तोरवा पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि दो लोग मोटरसायल से चोरी छिपे शराब लेकर महमंद की तरफ पहुंच रहे है। जानकारी के बाद तोरवा थाना प्रधान आरक्षक निर्मलकर और प्रशांत सिंह सुबह साढ़े पांच बजे के आसपास महमंद गांव पहुंच गए। शायद इसकी भनक शराब तश्करों को भी लग गयी। इसके पहले आरोपियों तक पुलिस पहुंचती। शराब तश्कर महमंद गांव स्कूल के पास दोनों मोटरसायकल शराब समेत छोड़कर 9 दो 11 हो गए।

                                         प्रधानआरक्षक निर्मलकर ने बताया कि दोनों मोटरसायकल से जांच पड़ताल के दौरान 82 और 84 पाव शराब मिले है। मोटरसायकल समेत शराब को जब्त कर कार्रवाई की गयी है। जब्त मोटरसायकल डील्कस सीजी 10 एजी 5028 और पेशन प्लस सीजी 10 पी..9867 है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। तोरवा पुलिस के अनुसार इस बार से इंकार नहीं किया जा सकता कि शराब को चुनाव में खपाने के लिए शायद लाया जा रहा था। लेकिन इसके पहले ही इस बात की भनक पुलिस को लग गयी।

TAGGED:
close