Budget 2020 LIVE UPDATES : नई शिक्षा नीति जल्‍द लाई जाएगी, शिक्षा में FDI लाया जाएगा : निर्मला सीतारमण

Shri Mi
9 Min Read

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) आज शनिवार को 11 बजे सुबह दूसरी बार मोदी सरकार की ओर से लोकसभा में आम बजट (General Budget 2020-21) पेश करने जा रही हैं. वित्‍त मंत्री की पोटली से इस बार आम आदमी से लेकर उद्योगपति तक सभी खासे उम्‍मीद लगाए बैठे हैं. अर्थव्‍यवस्‍था में सुस्‍ती (Economic Slowdown), जीडीपी (GDP) में लगातार गिरावट, अंतरराष्‍ट्रीय एजेंसियों की ओर से भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था (Indian Economy) को लेकर लगातार निराशा जाहिर किए जाने के बीच निर्मला सीतारमण के सामने एक संतुलित बजट पेश करने की चुनौती है. सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

वित्‍त मंत्री (Finance Minister) इस बार रोजगार (Employment) बढ़ाने, बाजार में डिमांड पैदा करने, किसानों (Farmers) की दशा सुधारने, ऑटो सेक्‍टर (Auto Sector) की बदहाली दूर करने, आधारभूत ढांचा (Infrastructure) बेहतर करने पर फोकस कर सकती हैं. साथ ही इनकम टैक्‍स (Income Tax) को लेकर भी निर्मला सीतारमण कुछ खास ऐलान कर सरकारी और निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को तोहफा दे सकती हैं.

  Feb 01, 2020  11:58 (IST)

टैक्‍सटाइल मिशन के लिए 1480 करोड़ रुपये, छोटे इन्‍वेस्‍टर्स के लिए ‘निर्भीक’ प्‍लान लाएंगे: निर्मला   Feb 01, 2020  11:56 (IST)

पीपीपी मॉडल के जरिए 5 सिटी को स्‍मार्ट बनाया जाएगा. मोबाइल इलेक्‍ट्रॉनिक को भारत में बनाने पर जोर, सेमी कंडक्‍टर को भारत में बनाने पर जोर दिया जाएगा, मेडिकल उपकरणों के लिए नई स्‍कीम लेकर आएंगे: निर्मला   Feb 01, 2020  11:53 (IST)

एजुकेशन सेक्टर के लिए 99,300 करोड़ रुपये का प्रस्ताव
स्किल डेवलपमेंट के लिए 3000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव  Feb 01, 2020  11:49 (IST)

स्वच्छ भारत मिशन के लिए 12,300 करोड़ तो जल जीवन मिशन के लिए 11,500 करोड़ रुपए दिए गए: निर्मला  Feb 01, 2020  11:48 (IST)

स्‍टडी इन इंडिया को प्रोमोट करेंगे, गरीब छात्रों के लिए ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम की शुरुआत की जाएगी: निर्मला  Feb 01, 2020  11:47 (IST)

नेशनल पुलिस यूनिवर्सिटी और नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का प्रस्‍ताव : निर्मला   Feb 01, 2020  11:52 (IST)

नई शिक्षा नीति जल्‍द लाई जाएगी, शिक्षा में FDI लाया जाएगा, 2021 तक डिप्‍लोमा के लिए 150 नए संस्‍थान खोले जाएंगे, सरकारी काम-काम को समझाने के लिए अर्बन लोकल बॉडी युवा इंजीनियरों को एक साल की इंटर्नशिप देगी. नेशनल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट लिस्ट के टॉप 100 कॉलेज यह प्रोग्राम्स शुरू कर सकते हैं: निर्मला सीतारमण  Feb 01, 2020  11:44 (IST)

स्‍वास्‍थ्‍य के लिए 69000 करोड़ रुपये आवंटित
कृषि और सिंचाई के लिए 2.83 लाख करोड़
ग्रामीण विकास के लिए 1.23 लाख करोड़ रुपये  Feb 01, 2020  11:41 (IST)

12 नई बीमारियों के लिए इंद्रधनुष योजना, बढ़ाया गया योजना का दायरा, पीपीपी मॉडल के जरिए बनेंगे अस्‍पताल, टायर 2 और टायर 3 शहरों में आयुष्‍मान योजना के तहत नए अस्‍पताल बनाए जाएंगे : निर्मला   Feb 01, 2020  11:38 (IST)

इस बार का बजट तीन थीम्स से बना है-  Aspirational India, Economic Society और इंसानियत के मूल्यों से बनी Caring Society: निर्मला सीतारमण   Feb 01, 2020  11:36 (IST)

2025 तक मिल्‍क प्रोसेसिंग क्षमता दोगुनी करेंगे, मछलीपालन विस्‍तार के लिए फ्रेमवर्क तय होगा : निर्मला  Feb 01, 2020  11:35 (IST)

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए 15 लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा गया है. नाबार्ड में रीफाइनेंसिंग स्‍कीम का दायरा बढ़ाएंगे : निर्मला  Feb 01, 2020  11:33 (IST)

हमने 11 करोड़ किसानों को पीएम किसान बीमा योजना के तहत सहायता दी है. पीएम किसान योजना के तहत किसानों को सहायता सुनिश्चित की गई है. कृषि बाजार को उदार करने और खोलने की जरूरत है: निर्मला सीतारमण  Feb 01, 2020  11:31 (IST)

पीपीपी मॉडल के तहत किसान रेल बनेगी, खाद्य उत्‍पादों के ट्रांसपोर्टेशन के लिए चलाई जाएगी. कृषि उड़ान योजना की भी शुुरुआत की जाएगी: निर्मला  Feb 01, 2020  11:29 (IST)

20 लाख किसानों को सोलर पंप मुहैया कराए जाएंगे. सोलर पंप मुहैया कराने के लिए पीएम कुसुम स्‍कीम की शुरुआत की जाएगी. 100 सूखाग्रस्‍त जिलों के विकास पर होगा काम : निर्मला   Feb 01, 2020  11:25 (IST)

कृषि उपज मंडियों के कामकाज में सुधार करेगी सरकार, किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार ने 16 बड़े फैसले लिए हैं  Feb 01, 2020  11:24 (IST)

2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर अपनी बात पर कायम: निर्मला   Feb 01, 2020  11:21 (IST)

27.1 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से नीचे आए हैं, 2019 में सरकार का कर्ज घटकर जीडीपी का 48.7 फीसदी हो गया है, करेक्शन – 27.1 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से बाहर लाया गया है, 5 साल में fdi निवेश 28400 करोड़ डॉलर हुआ है: निर्मला   Feb 01, 2020  11:20 (IST)

निर्मला सीतारमण ने बजट में जम्‍मू-कश्‍मीर का जिक्र करते हुए पंडित दीनानाथ कौल की एक कविता सुनाई: 

हमारा वतन खिलते हुए शालीमार बाग देखे

हमारा वतन डल लेक में खिलते हुए कमल देखे

नौजवानों के गर्म खून देखे

मेरा वतन, तेरा वतन, हमारा वतन, दुनिया का सबसे प्‍यारा वतन.   Feb 01, 2020  11:16 (IST)

2019 में सरकार का कर्ज घटकर जीडीपी का 48.9% हुआ: निर्मला   Feb 01, 2020  11:15 (IST)

बजट में गरीब तबके को ध्यान में रखने की कोशिश की गई है, 5 साल में औसतम महंगाई दर 4.5 फीसदी दर्ज की गई, 5 साल में औसत जीडीपी ग्रोथ रेट 7.4 फीसदी रही: निर्मला   Feb 01, 2020  11:14 (IST)

मोदी सरकार में इंस्‍पेक्‍टर राज खत्‍म करने की कोशिश की गई, हम नागरिकों की ईज ऑफ लिविंग को आसान बनाने की कोशिश कर रहे हैं: निर्मला   Feb 01, 2020  11:13 (IST)

जीएसटी की वजह से टैक्स की दरों में कमी देखने को मिली है. वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी की वजह से सिस्टम में स्थिरता आ रही है: निर्मला 
  Feb 01, 2020  11:12 (IST)

जीएसटी से आम आदमी को 4 प्रतिशत की मासिक राहत मिली, अप्रैल 2020 से जीएसटी का आसान वर्जन आ जाएगा: निर्मला  Feb 01, 2020  11:11 (IST)

सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्‍वास हमारी सरकार का मंत्र है और हम इसी पर काम कर रहे हैं: निर्मला   Feb 01, 2020  11:16 (IST)

जीएसटी के जरिए हमने चार साल में 60 लाख नए करदाताओं को जोड़ा है. धीरे-धीरे GST में स्‍थिरता आ रही है: निर्मला   Feb 01, 2020  11:09 (IST)

जीएसटी मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला रहा. इससे लॉजिस्‍टिक सेक्‍टर को काफी फायदा हुआ. रीकैप और आईबीसी के जरिए बैंकों की हालत काफी सुधरी: निर्मला   Feb 01, 2020  11:08 (IST)

मोदी सरकार महंगाई पर काबू पाने में सफल रही. इस समय भी अर्थव्‍यवस्‍था की स्‍थिति काफी मजबूत है: निर्मला   Feb 01, 2020  11:18 (IST)

दूसरी बार बजट पेश करते हुए वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूर्व वित्‍त मंत्री अरुण जेटली को याद किया. निर्मला बोलीं- मैं जीएसटी के वास्‍तुकार दूरदर्शी नेता स्व. अरुण जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. जीएसटी संरचनात्मक सुधारों में सबसे ऐतिहासिक रहा है. जीएसटी धीरे-धीरे एक कर में परिपक्‍व हो रहा है जिसने देश को आर्थिक रूप से एकीकृत किया है.  Feb 01, 2020  11:04 (IST)

2019 में मोदी सरकार ने अपने काम के बल पर शानदार बहुमत हासिल किया. जनता ने मोदी सरकार की नीतियों के आधार पर उसे फिर से चुना.   Feb 01, 2020  11:03 (IST)

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आम बजट पेश किया  Feb 01, 2020  11:01 (IST)

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू  Feb 01, 2020  11:01 (IST)

संसद की कार्यवाही शुरू, कुछ ही देर में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close