Budget 2020 for Education, Jobs: नई यूनिवर्सिटी, डिप्लोमा कोर्स और ऑनलाइन डिग्री प्रोगाम के साथ शिक्षा के लिए मिला इतना बजट

Shri Mi
3 Min Read

नईदिल्ली।BUDGET 2020:मोदी सरकार ने आम बजट 2020-21 संसद में पेश कर दिया है। बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं। इस बार बजट में शिक्षा के लिए 99,300 करोड़ रुपए का प्रस्ताव है। इसके अलावा कौशल विकास के लिए 3,000 करोड़ रुपए का प्रस्ताव है। वित्त मंत्री ने भारत को हायर एजुकेशन में आगे लेकर जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश बने जहां दुनिया भर के लोग पढ़ने के लिए आएं। एशिया और अफ्रीकी देशों में ऐसा एग्जाम कराया जाएगा जिससे भारत में आकर बाहरी लोग शिक्षा ले सकेंगे। इसके अलावा देश में चल रहे जिला अस्पतालों में भी मेडिकल कॉलेज बनाने की बात कही। इसके अलावा PPP मॉडल पर भी मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे। शिक्षा के क्षेत्र में एफडीआई लाया जाएगा। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

रोजगार पर जोर दिया और कहा कि 2030 तक भारत में सबसे ज्यादा नौकरीपेशा लोग होंगे। देश में शिक्षा व्यवस्था में और फंड की जरूरत है। स्कूलिंग बेहतर करने के लिए ज्यादा पैसे की जरूरत हैं। इसके लिए केंद्र सरकार जल्द ही नई शिक्षा नीति लेकर आएगी। वित्त मंत्री ने नेशनल फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी का प्रस्ताव भी इस बार बजट में रखा है। देश में 150 उच्च शिक्षण संस्था डिप्लोमा प्रोग्राम शुरू करेंगे। इसके जरिए युवाओं का स्किल डिवेलपमेंट किया जाएगा। देश में सरस्वती और सिंधू यूनिवर्सिटी खोलने का भी ऐलान किया।

बदलती तकनीक के साथ ही वित्त मंत्री ने शिक्षा में बदलाव पर जोर देते हुए कहा कि स्टूडेंट्स के लिए डिग्री स्तर का ऑनलाइन प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही 1 साल के लिए इंटरनशिप की सुविधा की बात भी कही। वित्त मंत्री ने कहा कि देश में शिक्षकों और नर्सों की सबसे ज्यादा जरूरत है। संस्कृति को बढावा देने के लिए डीम्ड यूनिवर्सिटी खोली जाएंगी। रिसर्च के लिए म्यूजियम बनाए जाएंगे।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close