संयुक्त शिक्षक संघ ने DEO और SDM से मिलकर सौपा ज्ञापन,संविलियन आदेश जारी करने और चुनाव में अंतर की राशि भुगतान करने की मांग की

Shri Mi
2 Min Read

रायगढ़।छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षाकर्मी/ शिक्षक संघ छ ग पंजीयन क्रमांक 2571 जिला रायगढ़ का प्रतिनिधिमंडल संघ के उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला के मार्गदर्शन एवं जिलाध्यक्ष राजकमल पटेल की अगुवाई में 01 फरवरी 2020 को जिला शिक्षा अधिकारी मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव से मिलकर 01 जनवरी 2020 की स्थिति में संविलियन हुए सहायक शिक्षक (पंचायत/ नगरीय निकाय) के संविलियन आदेश जारी करने के संबंध में ज्ञापन सौंपते हुए चर्चा किया। साथ ही संभाग स्तर से शिक्षक एवं राज्य स्तर से व्याख्याता के संविलियन आदेश जारी होने के संबंध में चर्चा कर जानकारी प्राप्त किया।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने बताया की कार्य प्रगति पर है, जल्द ही संविलियन आदेश जारी कर दिया जायेगा। चर्चा में संविलियन हुए शिक्षक संवर्ग का कई डीडीओ द्वारा संविलियन आदेश प्राप्ति के पश्चात आईडी निर्माण एवं कार्मिक संपदा संबंधी बातों को अवगत कराया गया। जिस पर डीईओ महोदय ने कहा कि हमारे द्वारा निर्देश दिया गया है यदि कोई डीडीओ उसके पश्चात भी इस प्रकार का कृत्य कर रहा है तो अवगत करायें, हम उसको अलग से निर्देशित करेंगे।

 पंचायत निर्वाचन के दौरान जनपद पंचायत रायगढ़ के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान दल के कर्मचारियों को अन्य जनपद पंचायत से ₹100 की कम राशि का मानदेय भुगतान किया गया है। जबकि निर्वाचन आयोग द्वारा उनके भोजन की व्यवस्था के लिये ₹100 का भुगतान सुनिश्चित किया गया है।
इसे लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रायगढ़ से संघ का प्रतिनिधिमंडल मिलकर ज्ञापन सौंपते हुए शीघ्र भुगतान का मांग किया। जिस पर एसडीएम सर ने कहा कि आने वाले एक-दो दिनों में इस राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जायेगा।


आज के प्रतिनिधिमंडल में राजकमल पटेल जिलाध्यक्ष, शैलेंद्र मिश्रा मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता, नेहरू लाल निषाद कोषाध्यक्ष, सूरज प्रकाश कश्यप ज़िला सचिव, सौरभ पटेल विकासखंड अध्यक्ष रायगढ़, श्यामजी भारती सचिव, खगेश्वर साहू संरक्षक सहित पदाधिकारी शामिल थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close