पंचायत चुनाव : कोटा ब्लॉक के बेलगहना में फिर से होगा मतदान, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया आदेश

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।बिलासपुर जिले के कोटा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बेलगहना में पुनर्मतदान का आदेश छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया है।बता दें कि आम निर्वाचन 2020 के अंतर्गत तीसरे चरण के निर्वाचन 3 फरवरी को जनपद पंचायत कोटा की ग्राम पंचायत बेलगहना के मतदान केंद्र क्रमांक 37 के वार्ड क्रमांक 7 और 8 में पंच पद के मतपत्र की तकनीकी त्रुटि के चलते रिटर्निंग ऑफिसर कोटा के द्वारा पंच पद के लिए 3 फरवरी का मतदान प्रभावित हुआ है।जिससे पुनर्मतदान कराए जाने की अनुशंसा करते हुए पुनर्मतदान प्रस्तावित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला बिलासपुर के प्रस्ताव पर विचार करने के उपरांत स्पष्ट हुआ कि जनपद पंचायत कोटा अंतर्गत ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 7 और 8, मतदान केंद्र क्रमांक 37 में 3 फरवरी का मतदान के परिणाम स्वरूप दूषित हो गया।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिससे राज्य निर्वाचन आयोग ग्राम पंचायत वार्ड क्रमांक 7 और 8 के लिए मतदान केंद्र क्रमांक 37 पर 3 फरवरी को हुए मतदान को शून्य घोषित करते हुए उक्त पद के लिए नए मतदान समय की अनुसूची(कार्यक्रम) जारी हुआ है।

जिसके अनुसार ग्राम पंचायत बेलगहना के मतदान केंद्र क्रमांक 37 में वार्ड क्रमांक 7 व 8 में पंच पद के लिए 5 फरवरी(बुधवार) को सुबह 7:00 से दोपहर 3:00 बजे तक मतदान होगा। मतगणना उसी दिन मतदान के पश्चात की जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close