हर साल मनाया जाएगा अमरकंटक नर्मदा महोत्सव,सिंगर कैलाश खेर होंगे महोत्सव के ब्रांड एम्बेसडर

Shri Mi
1 Min Read

अनुपपुर।अमरकंटक में नर्मदा परिक्रमा पथ के निर्माण के लिये एक करोड़ 40 लाख रूपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही नर्मदा उद्गम क्षेत्र की स्वच्छता, सुंदरता एवं आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिये भी सहयोग दिया जाएगा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने अनुपपुर जिले मे आयोजित अमरकंटक नर्मदा महोत्सव के समापन कार्यक्रम में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि अमरकंटक टूरिज्म एवं कन्वेंशन सेन्टर के लिये भी आवश्यक राशि उपलब्ध कराई जाएगी। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अमरकंटक नर्मदा महोत्सव हर वर्ष मनाया जाएगा। उन्होंने प्रसिद्ध गायक पद्मश्री कैलाश खेर को महोत्सव का ब्रांड एम्बेसडर बनाने की बात कही। समारोह में श्री खेर ने संगीतमय प्रस्तुति दी।

श्री सिंह ने रामघाट में माँ नर्मदा की आरती कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने आचार्य महामण्डलेश्वर ब्रह्मर्षि रामकृष्णानंद महाराज से भेंट कर अमरकंटक क्षेत्र से संबंधित समस्याओं एवं सुझावों पर चर्चा की। इस दौरान जनजाति कार्य विभाग, विमुक्त घुम्मकड़ एवं अर्धघुम्मकड़ जनजाति विकास मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम, विधायक श्री फुन्देलाल सिंह मार्को और श्री सुनील सर्राफ सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close