शिक्षाकर्मियों के संविलियन-पदोन्नति जैसी मांगों पर टीचर्स एसोसिएशन ने TS सिंहदेव को सौंपा ज्ञापन

Shri Mi
2 Min Read

रायगढ़।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री गुरुदेव राठौर , प्रदेश सह सचिव सपना दुबे के मार्गदर्शन में नेतराम साहू जिलाध्यक्ष के नेतृत्व एवं बिनेश भगत कार्यकारी जिलाध्यक्ष , भोलाशंकर पटेल जिला संयोजक , गायत्री ठाकुर जिला महिला प्रमुख , पंचराम यादव जिला उपाध्यक्ष , अरुण कुमार शर्मा ब्लॉक महामंत्री की टीम ने पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव के रायगढ़ आगमन पर स्थानीय सर्किट हाऊस में शिक्षकों के लिए जनघोषणा पत्र में उल्लेखित बिंदु 02 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले शिक्षक संवर्ग के लिए स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन , वर्ष 1998 से नियुक्त गैर पदोन्नत शिक्षको को 10 वर्ष की सेवा पर प्रथम क्रमोन्नति , 20 वर्ष की सेवा पर द्वितीय क्रमोन्नति , प्राचार्य , व्याख्याता , प्रधानपाठक मिडिल , उच्च.वर्ग शिक्षक , प्रधानपाठक प्राथमिक शाला ई एवं टी संवर्ग के रिक्त पद पर पदोन्नति की त्वरित कार्यवाही करने , सहायक शिक्षक एल.बी.का वेतन विसंगति दूर करने , निःशर्त अनुकंपा नियुक्ति जारी करने , 01 अप्रैल 2004 से पुरानी पेंशन बहाली तथा रायगढ़ जिले के नियमितीकरण , समयमान , पुनरीक्षित वेतन के अंतर राशि का एरियर्स भुगतान हेतु 32 करोड़ राशि जारी करने की मांग की गई । टीचर्स एसोसिएशन ने कैबिनेट मंत्री श्री उमेश पटेल , मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व धरमजयगढ़ विधायक लालजीत राठिया , रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक , सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े से मुलाकात किया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close