PHOTO-राजिम माघी पुन्नी मेला में महानदी की आरती का भव्य शुभारंभ मुख्यमंत्री,मंत्रीगण और विधायक हुए शामिल

Shri Mi
2 Min Read

राजिम।राजिम माघी पुन्नी मेला का शुभारंभ शाम 7 बजे महानदी की महाआरती का भव्य शुभारंभ हुआ। वेदरतन सेवा प्रकल्प के संरक्षक साध्वी प्रज्ञा भारती के सानिध्य में आयोजित महानदी की आरती में पहले ही दिन बड़ी संख्या में साधु-संतों के अलावा राजनेताओं ने शामिल होकर महानदी की महाआरती की।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

महानदी आरती की शुरूआत पंड़ितों द्वारा मंत्रोच्चारण से हुआ। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, वाणिज्य कर मंत्री कवासी लखमा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू, राजिम विधायक अमितेष शुक्ल, सिहावा विधायक लक्ष्मी धु्रव, पूर्व सांसद महासमुंद चन्दुलाल साहू के अलावा अग्नि पीठाधीश्वर रामकृष्णानंद महाराज, वेतरतन सेवा प्रकल्प के संयोजक अशोक राजपूत सहित बड़ी संख्या में नगरवासी और माघी पुन्नी मेला आए श्रद्धालुओं ने शामिल होकर महानदी की महाआरती का पूण्य लाभ उठाया।

राजिम माघी पुन्नी मेला के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव लोचन मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान उनके साथ धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, वाणिज्य कर मंत्री कवासी लखमा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू, राजिम विधायक अमितेष शुक्ल, सिहावा विधायक लक्ष्मी धु्रव आदि मौजूद थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close