कुंदन सिंह से मिलेगा अनुभव का फायदा..विधिक सेवा का दावा..लंबित मामलो की जल्द होगी सुनवाई

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर–जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में अधिवक्ता कुंदन सिंह ठाकुर को लीगल चीफ डिफेंस काउन्सिल बनाया गया है। अधिवक्ता अनामिका मिश्रा और कृष्ण कुमार के असिस्टेंट डिफेंस काउन्सिल नियुक्त होने पर सत्र मामलो में लंबे समय से न्याय के इंतजार में लगे लोगो को जल्द ही न्याय मिलेगा।
 
                     जानकारी हो कि विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल में शामिल वकीलों को पीड़ित के पक्ष में पैरवी करने प्रकरण दिया जाता है। साथ ही स्वयं के मामले होने से लीगल सेल के वकील दिए गए मामलो में कम ध्यान देते थे।  नई व्यवस्था में नियुक्त डिफेंस काउन्सिल लोक अभियोजक कार्यालय की तरह काम करेंगे।
 
            मामलो में बचाव दावा, आवेदन बनाने, प्रतिपरीक्षण होगा। बिलासपुर जिले का पायलट प्रोजेक्ट के तहत चयन किया गया है। इसी प्रकार अब लीगल सेल के पैनल लायर्स को जेएमएफसी कोर्ट, सिविल मामलो को ही पैरवी के लिये दिया जाएगा। बिलासपुर में सफल होने के बाद प्रदेश के अन्य विधिक सेवा प्राधिकरण में भी डिफेंस काउन्सिल नियुक्त किये जाएंगे। विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में ही डिफेंस काउन्सिल को चेम्बर की भी व्यवस्था होगी।
TAGGED:
close