सरगुजा जिला पंचायत अध्यक्ष बनीं मधु सिंह , उपाध्यक्ष पद पर राकेश गुप्ता की जीत

Shri Mi
3 Min Read

अम्बिकापुर।त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के निर्वाचन के पश्चात जिला पंचायत सभाकक्ष में पीठासीन अधिकारी की उपस्थिति में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष पद पर क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मधु सिंह तथा उपाध्यक्ष पद पर क्षेत्र क्रमांक 01 अम्बिकापुर से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता निर्वाचित हुए। नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को पीठासीन अधिकारी द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

सबसे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रपत्र निर्धारित समय पूर्वान्ह 11ः30 बजे से 12ः30 बजे तक दाखिल किया गया। इसके लिए मधु सिंह एवं बिमला सिंह द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। अपरान्ह 12ः30 बजे से 12ः45 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई। अपरान्ह 12ः45 बजे से 1 बजे तक अभ्यर्थिता लेने हेतु समय निर्धारित किया गया था। अपरान्ह 1ः15 बजे से 2 बजे तक मतदान किया गया तथा 2 बजे से 2ः30 बजे तक मतो की गणना एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा किया गया। निर्वाचन में मधु सिंह को 11 तथा बिमला सिंह को 3 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार श्रीमती मधु सिंह को विजयी घोषित किया गया और निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

तत्पश्चात अपरान्ह 2ः30 बजे से जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रपत्र दाखिल किया गया। इसके लिए क्षेत्र क्रमांक 01 अम्बिकापुर से जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता एवं क्षेत्र क्रमांक 10 बतौली से जिला पंचायत सदस्य शारदा सिंह पैंकरा द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। निर्वाचन में श्री राकेश गुप्ता को 11 तथा शारदा सिंह पैंकरा को 3 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार श्री राकेश गुप्ता को विजयी घोषित किया गया और निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी ए.एल. धु्रव, अनुविभागीय दण्डाधिकारी अजय त्रिपाठी, सहायक कलेक्टर अभिषेक शर्मा, डिप्टी कलेक्टर प्रदीप साहू, जिला पंचायत की अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोनमती तिर्की, तहसीलदार ऋतुराज सिंह बिसेन सहित जिला पंचायत सदस्य उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close