जशपुर जिला पंचायत चुनाव के नतीजे, रायमुनि भगत अध्यक्ष और उपेंद्र यादव उपाध्यक्ष बने

Shri Mi
2 Min Read

जशपुरनगर।त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के बाद आज 14 फरवरी को जिले के जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन एवं जिला पंचायत सदस्यों का सम्मिलन तथा शपथ ग्रहण जिला पंचायत के सभागार में आयोजित किया गया। निर्वाचन में जिला पंचायत के अध्यक्ष के पद पर रायमुनी भगत एवं उपाध्यक्ष पद पर उपेन्द्र यादव ने जीत हासिल की। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

पीठासीन अधिकारी दशरथ राजपूत एवं सहायक पीठासीन अधिकारी कमलेश मिरी की उपस्थिति में शपथ ग्रहण एवं सम्मिलन कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक आयोजित की गई है। निर्वाचन के दौरान अध्यक्ष पद के लिए दो अभ्यर्थी रायमुनी भगत एवं आरती सिंह के मध्य निर्वाचन हुआ। जिसमें रायमुनी भगत को 9 मत प्राप्त हुए, वहीं श्रीमती आरती सिंह को 5 मत मिले। ज्ञात हो कि जिला पंचायत जशपुर में डीडीसी के 14 सीट हैं। जिला पंचायतों का प्रथम सम्मिलन (विशेष) 24 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 से श्रीमती रायमुनी भगत, क्षेत्र क्रमांक 02 से गेंद बिहारी सिंह, क्षेत्र क्रमांक 03 से बिहारी सिंह, क्षेत्र क्रमांक 04 से शांति भगत, क्षेत्र क्रमांक 05 से श्री लालदेव राम भगत, क्षेत्र क्रमांक 06 से श्रीमती ममता कश्यप, क्षेत्र क्रमांक 07 से अनिता सिंह, क्षेत्र क्रमांक 08 से श्री उपेन्द्र यादव, क्षेत्र क्रमांक 09 से सालिक साय, क्षेत्र क्रमांक 10 से ब ुधयारीन सोनी, क्षेत्र क्रमांक 11 से आरती सिंह, क्षेत्र क्रमांक 12 से रत्ना पैंकरा, क्षेत्र क्रमांक 13 से श्रीमती नविना पैंकरा एवं क्षेत्र क्रमांक 14 से विष्णु प्रसाद कुलदीप ने जिलापंचायत सदस्य पद हेतु शपथ ग्रहण किया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close