तीसरी लाइन – नॉन इंटरलॉकिंग : 15 फरवरी से तेरह दिन तक रद्द रहेंगी बिलासपुर – टाटानगर पैसेंजर और रायगढ़ मेमू सहित ये गाड़ियां,देखे लिस्ट

Shri Mi
3 Min Read
Irctc, Railway, Indian Rail, Rail, Tatkal Reservation, Tatkal Booking, Tatkal Ticket, Booking Rules,,Indain Railway, Special Trains, Festival Month, Passengers, Indian Railways Irctcspecial, Trains,

बिलासपुर।बिलासपुर मंडल के जामगा, दगोरा, हिमगीर एवं बेलपहाड़ स्टेशनों में तीसरीलाइन कनेक्टीविटी का कार्य किया जायेगा।इसके चलते अनेक गाडियाँ प्रभवित रहेंगी।रेल्वे से मिली जानकारी के अनुसार अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत जामगा-दगोरा-हिमगीर एवं बेलपहाड़ स्टेशनों में तीसरीलाइन कनेक्टीविटी का कार्य किया जा रहा है। इसके लिये 15 फरवरी से 27 फरवरी तक प्री नान-इंटरलाकिंग/नान इंटरलाकिंग कार्य की योजना बनाई गई है। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी।कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।जिनमे 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर 14 फरवरी से 26 फरवरी तक (कुल 13 दिन) रद्द रहेगी।58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर 15 फरवरी से 27 फरवरी तक (कुल 13 दिन) रद्द रहेगी। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

68737/68738 रायगढ-बिलासपुर-रायगढ मेमू 15 फरवरी से 27 फरवरी तक (कुल 13 दिन) रद्द रहेगी। 02410 रायगढ-संबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस 16 फरवरी से 27 फरवरी तक (कुल 09 दिन) रद्द रहेगी। 02409 संबलपुर-रायगढ स्पेशल एक्सप्रेस 17 फरवरी से 28 फरवरीतक (कुल 09 दिन) रद्द रहेगी।16, 20 एवं 23 फरवरी को टाटानगर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22886 टाटानगर-एलटीटी अंत्योदय एक्सप्रेस रद्द रहेगी

18, 22 एवं 25 फरवरी को एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22885 एलटीटी-टाटानगर अंत्योदय एक्सप्रेस रद्द रहेगी।18 एवं 25 फरवरी को इंदौर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 19317 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।19 एवं 26 फरवरी री से रवाना होने वाली गाडी संख्या 19318 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

17 एवं 24 फरवरी को नांदेड़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12767 नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।19 एवं 26 फरवरी को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12768 सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।58820/58819 झारसुगडा-गोंदिया-झारसुगडा पैसेंजर, 15 फरवरी से 27 फरवरी तक (कुल 13 दिन) बिलासपुर-गोंदिया-बिलासपुर के मध्य चलेगी। यह गाडी उपरोक्त अवधि तक झारसुगडा-बिलासपुर-झारसुगडा के मध्य रद्द रहेगी।

58111/58112 टाटानगर-ईतवारी-टाटानगर पैसेंजर, 15 फरवरी से 27 फरवरी तक (कुल 13 दिन) टाटानगर-झारसुगडा-टाटानगर के मध्य चलेगी। यह गाडी उपरोक्त अवधि तक झारसुगडा-ईतवारी-झारसुगडा के मध्य रद्द रहेगी। 58213/58214 टिटलागढ-बिलासपुर-टिटलागढ पैसेंजर, 15 फरवरी से 27 फरवरी तक (कुल 13 दिन) रायगढ-बिलासपुर-रायगढ के मध्य चलेगी। यह गाडी उपरोक्त अवधि तक टिटलागढ-रायगढ-टिटलागढ के मध्य रद्द रहेगी।

मिली जानकारी के अनुसार रेल्वे ने यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष व्यवस्था की है जिनमे 14 फरवरी से 26 फरवरी तक हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को झारसुगड़ा-रायगढ के मध्य पैसेंजर के रूप चलाई जायेगी। 15 फरवरी से 27 फरवरी तक दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ विहार एक्सप्रेस को बिलासपुर-झारसुगडा के मध्य पैसेंजर के रूप चलाई जायेगी।

अस्थायी ठहराव–14 फरवरी से 26 फरवरी तक राजेन्द्रनगर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ विहार एक्सप्रेस का अस्थायी ठहराव बाराद्वार, जांजगीर नैला एवं जयरामनगर स्टेशनों में दी गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close