DPI जितेंद्र शुक्ला से टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मुलाकात,पुरानी पेंशन बहाली,अनुकंपा नियुक्ति समेत इन विषयों पर रखा गया पक्ष,मध्यप्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी क्रमोन्नत वेतनमान लागू करने की मांग

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में सुधीर प्रधान प्रदेश संयोजक, बसंत चतुर्वेदी प्रदेश उपाध्यक्ष, मनोज सनाढ्य प्रांतीय सचिव, प्रदेश संगठन सचिव प्रदीप साहू, प्रदेश संगठन सचिव योगेश सिंह ठाकुर, पूर्णानंद मिश्रा प्रदेश संगठन मंत्री, संतोष सिंह जिलाध्यक्ष बिलासपुर, गोपी वर्मा जिलाध्यक्ष राजनांदगांव, ओमप्रकाश सोनकला जिलाध्यक्ष रायपुर, दिलीप साहू जिलाध्यक्ष बालोद ने ज्ञापन सौंपकर संविलियन से वंचित सभी शिक्षा कर्मियों को आगामी बजट सत्र में एक साथ संविलियन करने, 10 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके, एल बी संवर्ग के शिक्षको को मध्यप्रदेश शासन व वित्त विभाग छ ग शासन के आदेश व जनघोषणा पत्र के आधार पर पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए क्रमोन्नत/समयमान वेतनमान का लाभ प्रदान करने, संस्था प्रमुख सहित सभी पदों पर पदोन्नति, पुरानी पेंशन बहाली, सहायक शिक्षक एल बी (वर्ग 03 ) की वेतन विसंगति, अनुकंपा नियुक्ति का आदेश जारी करने की मांग की है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

जनघोषणा पत्र में भी क्रमोन्नति दिए जाने का प्रावधान किया गया है।अतः एक जुलाई 2018 से संविलियन किए गए शिक्षक संवर्ग की पंचायत व नगरीय निकाय विभाग के पूर्व पद की सेवा अवधि को शामिल कर क्रमोन्नत/समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन निर्धारण कर रिवाइज एल पी सी जारी करने के लिए सभी सीईओ जिला/जनपद पंचायत व नगरीय निकाय को निर्देशित किया जावे।

एल बी संवर्ग के शिक्षकों के लिए उक्त व निम्न मांगो का ज्ञापन प्रमुख सचिव शिक्षा व संचालक पंचायत व शिक्षा को दिया गया।जिनमे सम्पूर्ण संविलियन– जनघोषणा पत्र में उल्लेखित 2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियो का बजट सत्र में सम्पूर्ण संविलियन आदेश जारी किया जावे।

क्रमोन्नति– जन घोषणा पत्र में उल्लेखित है कि जिन शिक्षाकर्मियों की पदोन्नति नहीं हो पाई है, उन्हें क्रमोन्नति दिया जाएगा, अतः प्रथम नियुक्ति के आधार पर 10 वर्ष में प्रथम व 20 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर द्वितीय क्रमोन्नति देने का आदेश जारी किया जावे।

पदोन्नति–प्राचार्य, प्रधान पाठक के साथ सभी स्तर के पदों पर शिक्षक एलबी संवर्ग से पदोन्नति का शीघ्र आदेश जारी किया जावे।

पुरानी पेंशन बहाली– पुरानी पेंशन बहाली के लिए नियम प्रावधान बनाकर आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ किया जावे।

वेतन विसंगति – सहायक शिक्षक पंचायत/न. नि./एल.बी. व शिक्षकों की वेतन विसंगति स्पष्ट है, अतः वेतन विसंगति को दूर करने व्याख्याता, शिक्षक के वेतन के अंतर के अनुपात में सहायक शिक्षको का वेतनमान निर्धारित किया जावे।

अनुकम्पा नियुक्ति – पं/न नि में लम्बित अनुकम्पा नियुक्ति हेतु टेट व डीएड की शर्ते शिथिल कर अनुकम्पा नियुक्ति देने के बाद विभागीय डीएड/टेट प्रक्रिया कराया जावे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close