Ms Dhoni Retirement:पूर्व IPL चेयरमैन राजीव शुक्ला ने महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर बताई BCCI की नीति

Shri Mi
2 Min Read
Ms Dhoni, Virat Kohli, 2019 World Cup, Indian Cricket Team, India Cricket News, Virat Kohli On Ms Dhoni Interview, Kohli Dhoni 2019 World Cup, Ravi Shastri, Rohit Sharma Virat Kohli Captaincy, Rohit Sharma Ms Dhoni Leadership, Ipl 2019, Virat Kohli,Delhi Capitals, Chennai Super Kings, Ms Dhoni, Drs, Ipl 2019, Ipl Qualifier 2, Indian Premier League, Cricket News,,Ipl, Ipl 12, Ipl 2019, Indian Premier League, Chennai Superkings, Ms Dhoni, Mumbai Indians,,Ms Dhoni, Chennai Super Kings, Ipl 2018, Ipl, Cricket,

नई दिल्ली– टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है. माही के संन्यास को लेकर बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली से लेकर कप्तान विराट कोहली तक अपनी बात रख चुके हैं. इसी सिलसिले में अब टीम इंडिया के पूर्व मैनेजर राजीव शुक्ला ने भी गांगुली और विराट की बात को दोहराते हुए कहा कि संन्यास लेने का फैसला धोनी खुद करेंगे. शुक्ला ने कहा कि क्रिकेट को कब अलविदा कहना है, इसका फैसला वे खुद करेंगे. सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा कि बीसीसीआई की नीति भी यही बात कहती है कि खिलाड़ी अपने संन्यास को लेकर खुद ही फैसला लेंगे. आईपीएल के पूर्व चेयरमैन शुक्ला ने कहा कि धोनी में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है. साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके माही करीब 7 महीनों से क्रिकेट के मैदान से बाहर हैं. धोनी ने अपना आखिरी मैच विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.

टी20 और वनडे क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर अटकलों का दौर लगातार जारी है. भारत को 3 आईसीसी खिताब जीताने वाले धोनी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. लेकिन वे आईपीएल के 13वें सीजन से क्रिकेट के मैदान में वापसी कर सकते हैं. वे आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान हैं और हमेशा की तरह इस बार भी वे टीम की कमान संभालेंगे.

चेन्नई सुपरकिंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 3 बार खिताब जीता है. धोनी की सीएसके ने साल 2010 में अपना पहला खिताब जीता था. इसके अगले ही साल 2011 में माही की चेन्नई सुपरकिंग्स दूसरी बार आईपीएल चैंपियन बनी थी. चेन्नई सुपरकिंग्स को तीसरे खिताब के लिए 7 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा. धोनी की टीम साल 2018 में तीसरी बार चैंपियन बनी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close