अकाउंट वेरिफिकेशन का झांसा देकर स्कूल हेडमास्टर से चार लाख रुपये की ठगी

Shri Mi
1 Min Read

जशपुर।फोन से बैंक एकाउंट का सत्यापन करने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह द्वारा छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के फरसाबहार में एक स्कूल हेडमास्टर के बैंक खाते से चार लाख रूपये से अधिक की राशि निकालने की घटना को अंजाम दिया गया है।पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने बताया कि फरसाबहार के सिसरिंगा माध्यमिक स्कूल में पदस्थ हेडमास्टर कौशल यादव के खाते से अज्ञात ठगों ने चार लाख रूपये से अधिक राशि आहरित कर लेने की शिकायत कल थाने में दर्ज कराई गई है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

उन्होंने बताया कि पीड़ित शिक्षक के पास एक पखवाड़ा पहले वेतन की राशि बैंक एकाउंट में जमा करने का फोन आया और उन्हें मोबाइल फोन की सिम को निकाल कर अन्य स्मार्ट फोन में डालने के लिए कहा गया था। ठगों के झांसे में आ जाने के बाद उससे गुगल से सत्यापन किया कोड नम्बर मांगा गया। इसके बाद अज्ञात ठगों ने शिक्षक के खाते से 29 जनवरी को 01 रूपये आहरण करने के बाद पांच अलग अलग बार कुल चार लाख 14 हजार 471 रूपये आहरित कर लिए हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close