सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप क्रिकेट : दुर्ग की शानदार जीत

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।स्थानीय रेलवे ग्राउंड मैं छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित किया जाने वाला सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका आज अंतिम दिन का खेल खेला गया।कल दुर्ग ने प्लेट कंबाइंड के सामने 420 रनों का लक्ष्य रखा था। और प्लेट कंबाइंड ने 420 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट खोकर 93 रन बना लिए थे।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

और बिलासपुर के रेलवे सेक्रसा मैदान में आज सुबह प्लेट कंबाइंड ने अंतिम दिन का खेल खेलते हुए 420 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 70.2 ओवर में 204 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई।प्लेट कंबाइंड की ओर से बल्लेबाजी करते हुए एकमात्र बल्लेबाज अमित कुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 22 चौकों और एक छक्के की मदद से 147 रन बनाए इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज रुक कर बल्लेबाजी नहीं कर पाए।

दुर्ग की ओर से गेंदबाजी करते हुए गौरव चव्हाण और अभिषेक साहू ने तीन तीन विकेट लिए। करण दावड़ा ने दो विकेट एवम् आयुष विलियम राजा कुर्रे ने एक एक विकेट प्राप्त किए।इस तरह दुर्ग ने प्लेट कंबाइंड की टीम को 215 की बड़े अंतर से शिकस्त दी।

दुर्ग की इस जीत के साथ 6 अंक प्राप्त करने में सफल हुई वहीं प्लेट कंबाइन की टीम को 0 अंक प्राप्त हुए।सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट का अगला मैच 19 फरवरी को बिलासपुर बनाम राजनांदगांव के मध्य रायपुर के आरडीसी ए मैदान खेला जाएगा और बिलासपुर के रेलवे मैदान में प्लेट कंबाइंड बनाम भिलाई के मध्य मैच खेला जाएगा।

मैच के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपेई ,देवेंद्र सिंह आलोक श्रीवास्तव , सुशांत राय,महेंद्र गंगोत्री ,रितेश शुक्ला, ओपी यादव, आशीष शुक्ला ,दिलीप सिंह , राजूल जाजोदिया , डॉ अशोक मेहता,राजेश शुक्ला , डॉक्टर आर डी पाठक, डॉक्टर वैभव उत्तलवार ,कमल घोष, राजेश शुक्ला , टीम के कोच भूपेंद्र पांडेय , अपूर्व भंडारी, अभिषेक सिंह,सय्यद जावेद, अभिनव शर्मा,शब्बीर अली रिजवी, प्रह्लाद तोड़कर श्रीनू राव और सोनल वैष्णव उपस्थित थे

मैच के निर्णायक है अतुल टांक और मोहम्मद दाऊद स्कोरर महेश दत्त मिश्रा ऑब्जर्वर शैलेश सैमुअल और सेलेक्टर के रूप में टी साई कुमार थे।यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close