पशुधन विकास विभाग का संभाग स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न नरवा गरुवा,घुरवा व बाड़ी पर डाल गया प्रकाश

Shri Mi
3 Min Read

अम्बिकापुर/रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केेेेशरी)।छ ग शासन के पशुधन विकास विभाग के द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत वेट्स परावेट्स पी ए आई डब्ल्यू एवम प्रगतिशील कृषकों की संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवांयें डॉ एन पी सिंह के मार्गदर्शनएवं मुख्य आतिथ्य में अम्बिकापुर के राजमोहिनी देवी भवन के ऑडिटोरियम में किया गया । कार्यशाला में जिला बलरामपुर जशपुर कोरिया सूरजपुर एवम सरगुजा के 235 वेट्स परावेट्स पी ए आई डब्ल्यू एवम प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कार्यशाला के नोडल अधिकारी डॉ एस एस सेंगर के द्वारा कार्यशाला की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा,गरुवा, घुरवा,बाड़ी विकास पर मत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदाय कर योजना को भली भांति रूप से करने हेतु अवगत कराया गया ।

इसके अतिरिक्त डॉ अजय अग्रवाल के द्वारा पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान कार्य एवम एल एन 2 कंटेनर के उचित रखरखाव हेतु अपना प्रस्तुतिकरण दिया गया।डॉ विशाल बंसल के द्वारा वेटमिस 2.0 पोर्टल में विभागीय गतिविधियों की ऑनलाइन एंट्री के संबंध में विस्तारपूर्वक प्रेजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया गया। इसके अलावा डॉ रूपेश सिंह के द्वारा इनफ एवम नाड्र्स पोर्टल में कृत्रिम गर्भाधान कार्य की एंट्री नेशनल ए आई कार्यक्रम,बीएमडब्ल्यू के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदाय की गई ।

इसके अतिरिक्त डॉ सफदर अली खान के द्वारा अग्रिपोर्ताल एवम नाड्र्स पोर्टल में एंट्री के संबंध में अवगत कराया गया । संभाग स्तरीय कार्यशाला में डॉ अरुण सिंह, डॉ सी के मिश्रा, डॉ के के शांडिल्य, डॉ गोपेश यादव, डॉ विजय बहादुर आयाम, डॉ विकास जायसवाल, डॉ कोमल राय, डॉ प्रशांत देवांगन, डॉ चंदे, डॉ कुसुमलता श्याम, डॉ रामलखन राम, डॉ अनिल चौहान, डॉ रितेश जायसवाल, डॉ संतोष कंवर, डॉ विशाल प्रसाद, डॉ पी एल शोरी ,डॉ दिलीप पैकरा, डॉ डिंपल पैकरा , डॉ सुनील मिंज के साथ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संलेश्वर दुबे, सुखदेव तिरकी, राजवाड़े, अशोक चौहान, डी आर सिदार, मोतिनाथ पैकरा एवम पी ए आई डब्ल्यू रामलखन पाल, संतोष कश्यप, सुनील रवि, समवेत प्रधान के अतिरिक्त संभाग के सभी जिलों से प्रगतिशील कृषक भी उपस्थित रहे । कार्यशाला में मंच संचालन अमित वर्मा सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के द्वारा किया गया एवम आभार प्रदर्शन डॉ एस एस सेंगर के द्वारा किया गया ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close