CTET 2020 Last Date:सीबीएसई सीटेट जुलाई एग्जाम के लिए ये है आवेदन की आखिरी तारीख,यहाँ करे आवेदन

Shri Mi
2 Min Read
JEE Mains 2020,Urban body elections, Examination, schools ,same day ,voting, teachers, welfare, association ,demands ,change, dates

नई दिल्ली. CBSE CTET 2020 Last Date: सीबीएसई सीटेट (CTET) 2020 जुलाई एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे हैं. सीबीएसई सीटेट (CTET) 2020 जुलाई एग्जाम के लिए ऑनलाइऩ आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 फरवरी 202 है. 24 फरवरी के बाद कोई अभ्यर्थी सीटेट के लिए आवेदन नहीं कर सकेगा. सीबीएसई सीटेट (CTET) 2020 जुलाई आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी विस्तार में पढ़ लें, और फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलत न करें.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

ऑफिशियल वेबसाइट https://ctet.nic.in/webinfo/Public/Home.aspx पर नोटिफिकेशन की मानें तो सीबीएसई सीटेट 2020 एग्जाम 5 जुलाई को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा. सीटेट की परीक्षा एक वर्ष में दो बार आयोजित की जाएगी. पहला एग्जाम जुलाई में, जबकि दूसरा दिसंबर में आयोजित किया जाएगा.

सीबीएसई सीटेट (CTET) 2020 एग्जाम उन अभ्यर्थियों के लिए पास करना जरूरी होता है जो केंद्रीय विद्यायल में शिक्षक की नौकरी करना चाहते हैं. बिना सीटेट की परीक्षा पास किये कोई भी अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यायल में निकलने वाली शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाएगा.

सीबीएसई सीटेट (CTET) 2020 एग्जा में दो पेपर आयोजित किये जाते हैं. पहला पेपर उन अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किया जाता है जो कक्षा 1 से 8वीं तक पढ़ाने के लिए आवेदन करते हैं, जबकि दूसरा पेपर 9वीं से 12वीं ताक पढ़ाने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किया जाता है.

सीबीएसई सीटेट 2020 एप्लिकेशन फॉर्म ऐसे भरें: CBSE CTET 2020 application How to Apply

  • सीबीएसई सीटेट 2020 जुलाई एप्लिकेशन के लिए सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जायें.
  • विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानें के बाद अप्लाई लिंक पर करें.
  • अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर करें.
  • फोटो, सिग्नेचर अपलोड कर फीस पेमेंट कर सबमिट करें.
  • सीबीएसई सीटेट 2020 जुलाई एप्लिकेशन फॉर्म की एक प्रति डाउलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी.
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close