सडक़ निर्माण कार्य में लगे वाहनों को नक्सलियों ने किया आग के हवाले

Shri Mi
1 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)।बलरामपुर जिले के झारखंड की सीमा पर स्थित बंदरचुआं कैंप से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर नक्सलियों ने रोड निर्माण कार्य में लगे मशीनों को जलाकर अपनी मौजूदगी का इशारा कर रहे हैं। जिले के कुसमी थाना अंतर्गत पीएमजीएसवाई सड़क निर्माण में लगे चार वाहनों को सीआरपीएफ कैंप से लगभग पांच किलोमीटर की दूरी पर नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए एक मिक्सर मशीन सहित तीन टिप्पर वाहन को आग के हवाले कर दिया।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

नक्सलियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद झारखंड की सीमा में प्रवेश कर गए। घटना की सूचना मिलते ही बलरामपुर पुलिस अधीक्षक टीआर को सीमा ने अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच मौका मुआयना करते हुए नक्सलियों की सर्चिंग की आदेश जवानों को दे दी है। नक्सलियों ने जिले में अपनी उपस्थिति दर्शाने के लिए पूर्व में भी अपहरण एवं आगजनी सहित कई घटना को अंजाम दे चुके हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close