रमन के गोठः वाट्सएप पर प्रतिक्रिया भेजने की सुविधा

Chief Editor
2 Min Read

raman ke goth

रायपुर ।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की रेडियो वार्ता ‘रमन के गोठ’ में आम जनता की भागीदारी के लिए जनसम्पर्क विभाग द्वारा नागरिकों को वाट्सएप की सुविधा दी जा रही है। लोगों से इस सुविधा का लाभ उठाने और वाट्सएप पर सामूहिक रूप से रेडियो सुनते हुए अपने फोटो तथा त्वरित प्रतिक्रिया भेजने की अपील की गयी है। मुख्यमंत्री के इस मासिक रेडियो कार्यक्रम की तीसरी कड़ी का प्रसारण रविवार 8 नवम्बर को सवेरे 10.45 बजे से 11 बजे तक आकाशवाणी के रायपुर केन्द्र से मीडियम वेब और एफएम चैनल पर किया जाएगा, जिसे राज्य में स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्र एक साथ प्रसारित करेंगे। 

जनसम्पर्क विभाग द्वारा इसके लिए वाट्सएप नम्बर जारी किए गए हैं, जिन पर नागरिक सामूहिक रूप से रेडियो पर ‘रमन के गोठ’ प्रसारण सुनते हुए अपने फोटोग्राफ्स और संक्षिप्त प्रतिक्रिया भेज सकते हैं। प्राप्त फोटोग्राफ्स और जनप्रतिक्रियाओं का प्रकाशन प्रिन्ट मीडिया के सहयोग से समाचार पत्रों में किया जा सकेगा। विभाग द्वारा आम नागरिकों से अपील की गयी है कि वे मुख्यमंत्री की रेडियो वार्ता सुनते हुए अपने सामूहिक फोटोग्राफ्स और त्वरित प्रतिक्रिया वाट्सएप नम्बर 94252-09173, 94252-04969, 94252-09172, 96850-95229 और 96850-95230 पर भेजें। रमन के गोठ का प्रसारण आकाशवाणी रायपुर के मीडियम वेब और एफएम चैनल सहित निजी एफएम रेडियो चैनलों तथा निजी टेलीविजन चैनल-आई.बी.सी-24, जी न्यूज म.प्र./छत्तीसगढ़, ई.टी.व्ही. म.प्र./ छत्तीसगढ़, बंसल न्यूज म.प्र./छत्तीसगढ़, इंडिया न्यूज म.प्र./छत्तीसगढ़ और साधना न्यूज म.प्र./छत्तीसगढ़ पर भी सवेरे 10.45 से 11 बजे तक किया जाएगा।

close