फेडरेशन का बुधवार को बड़ा अभियान,सभी 28 जिलों में मुख्यमंत्री के नाम सौंपेंगे ज्ञापन..चार सूत्री मांगों को बजट में पूरा करने का करेंगे अनुरोध

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर।बजट में  सहायक शिक्षको की समस्याओं का निदान होगा इसी उम्मीद पर सरकार को वादा याद दिलाने के लिए राज्य के सभी जिलो  में जिला कलेक्टरों को बुधवार 19 फरवरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेगा। जानकारी देते हुए फेडरेशन के अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि प्रदेश ने वर्ग तीन की आर्थिक स्थिति सबसे खराब है। वेतन विसंगति का असर यह है कि इस महंगाई में शिक्षक खाये क्या और बचाये क्या ..! वर्ग तीन के शिक्षको का बस जैसे तैसे गुजरा चल रहा है। यह हम सरकार को कई बार याद दिला चुके है और हमे मुख्यमंत्री द्वारा बजट में सहायक शिक्षको की समस्याओ के निदान का आस्वासन भी मिल चुका है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

मनीष ने बताया कि  बजट से पहले सहायक शिक्षक फेडरेशन ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर  एक अभियान चला दिया है। अपनी मांगो के लिए फेडरेशन ने विगत दिनों राज्य के सभी विधायको को ज्ञापन दिया था । इसी कड़ी के अगले चरण में राज्य के सभी जिला में जिला कलेक्टरों को कल मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर अपनी मांग को पूरा करने का वादा छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन याद दिलाएगा।

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा, शिव मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष ,सुखनंदन यादव प्रदेश सचिव, अजय गुप्ता प्रदेश कोषाध्यक्ष, सी डी भट्ट प्रदेश अनुशासन समिति प्रभारी अस्वनी कुर्रे प्रदेश अनुशासन प्रभारी बलराम यादव कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सिराज बक्श प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शरण दास प्रदेश अनुशासन समिति दिलीप पटेल प्रदेश महासचिव कौशल अवस्थी प्रदेश महा सचिव श्रीमती प्रेमलता शर्मा प्रदेश महासचिव श्रीमती उमा पाण्डेय प्रदेश प्रवक्ता हुलेश चन्द्राकर प्रदेश प्रवक्ता बसन्त कौशिक प्रदेश प्रवक्ता विकास मानिकपुरी प्रदेश प्रवक्ता चन्द्रप्रकाश तिवारी प्रदेश सह संग़ठन प्रभारी रणजीत बनर्जी शिव सारथी विधिक सलाहकार बी पी मेश्राम विधिक सलाहकार छोटे लाल साहू प्रदेश महामंत्री आदित्य गौरव साहू, प्रदेश महामंत्री राजकुमार यादव, जाजल थवाईत  ने  बताया कि प्रदेश के समस्त जिला अध्यक्ष ब्लाक अध्यक्ष प्रदेश पदाधिकारी संकुल प्रभारी व सहायक शिक्षक एलबी/पंचायत के  जिला स्तर पर 19 फरवरी 2020 को हमारी 4 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिला स्तर पर कलेक्टर महोदय को सौंपनेे वाले है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close