बिलासपुर-रायपुर फोरलेन में देरी, झूठी जानकारी देने पर हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

Shri Mi

बिलासपुर।बिलासपुर रायपुर फोरलेन सड़क निर्माण कार्य में लगातार देरी और झूठी जानकारी देने से नाराज हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने पुंजलॉयड के अफसरों को फटकार लगाई है। कोर्ट ने पूछा है कि ऐसी क्या मजबूरी है कि बार-बार झूठा पत्र पेश किया जा रहा है।नाराज कोर्ट ने हरहाल में 15 मार्च तक शेष बची सड़कों के निर्माण को पूरे करने की हिदायत दी है।20 मार्च को जनहित याचिका पर सुनवाई होगी। रजत तिवारी और अन्य ने साल 2016 में बिलासपुर रायपुर फॉर सिक्स लेन निर्माण में हो रही देरी को लेकर जनहित याचिका दायर की थी।याचिका में कहा था कि विलंब के कारण आवागमन में दिक्कत हो रही है इसके अलावा धूल के गुबार के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर पड़ रहा है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

नेशनल हाईवे की ओर से मामले की पैरवी करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता जेके गिलड़ा ने हाईकोर्ट को बताया कि निर्माण कंपनी पुंजलॉयड को एडवांस में पैसा उपलब्ध कराने के बाद भी निर्धारित अवधि के भीतर कार्य पूरा नहीं करवाया गया है इस पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर की ।पुंज एलायड की ओर से जून 2020 तक निर्माण कार्य के लिए समय देने की मांग की गई इसे हाईकोर्ट ने स्वीकार करते हुए 15 मार्च तक निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश देते हुए मामले को आगामी सुनवाई के लिए 20 मार्च रख ने निर्देशित किया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close