सीनियर एलिट इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता:शुभम सिंह ठाकुर की हैट्रिक बिलासपुर ने बनाई पहली पारी में बढ़त

Shri Mi
5 Min Read

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित किया जाने वाला सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा मैच रायपुर के आर डी सी ए मैदान में खेला जा रहा है.जिसमें बिलासपुर बनाम राजनांदगांव के मध्य मैच खेला जा रहा है जिसमें बिलासपुर में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन 240 रन बनाकर आउट हो गई थी वहीं राजनांदगांव ने बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन की समाप्ति पर बिना विकेट खोए 100 रन बना लिए थे। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

और दूसरे दिन का खेल खेलते हुए राजनांदगांव की पूरी टीम शुभम सिंह ठाकुर घातक गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिए और आज के दिन खेलते हुए मात्र 105 रन ही जोड़ पाई और 205 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई।जिसमें हर्ष साहू 83 रन अमन सेठिया 40 रन सोमिल कोटादिया नाबाद 27 रन बनाए।बिलासपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शुभम सिंह ठाकुर ने घातक गेंदबाजी करते हुए पहले शानदार हैट्रिक लिए जिसमें सबसे पहले यश ठाकुर का शिकार जो 64.4 ओवर किए उसके बाद 64.5 ओवर में रोहन टांक और फिर 64.6 ओवर में सिद्धार्थ अग्रवाल का विकेट लिया।और 23.2 ओवर में 42 रन देकर 7 विकेट लिए। इसके अलवा अतुल सिंह आशुतोष जाधव और अभ्युदय कांत सिंह ने एक एक विकेट लिए।

बिलासपुर ने पहली पारी में 35 रनों की बढ़त बना ली।इसके पश्चात बिलासपुर में अपनी दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर 44 ओवर में 160 रन बना लिए थे जिसमें आशीष पांडे 88 रन नाबाद और विकेटकीपर शाहबाज हुसैन ने 60 रनों का योगदान दिया।

राजनांदगांव की ओर से सिद्धार्थ अग्रवाल और दीपक यादव ने एक-एक विकेट प्राप्त किए हैं।अब तक बिलासपुर 195 रनों की बढ़त बना ली है।वहीं स्थानीय बिलासपुर में चल रहे प्लेट कंबाइन बनाम भिलाई के मध्य मैच खेला जा रहा है जिसमें प्लेट कंबाइंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 खोकर 285 रन बना लिए थे। दूसरे दिन प्लेट कंबाइंड की पूरी टीम 103.5 ओवर में 335 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई जिसमें श्रेयम सुंदरम ने 17 रनों का योगदान दिया।

भिलाई की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक खरे चार विकेट नमन ध्रुव दो विकेट प्रतीक सिन्हा विश्वरंजन त्रिपाठी और हर्ष शर्मा ने एक-एक विकेट प्राप्त किए।इसके पश्चात भिलाई ने बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 61 ओवर में 186 रन बना लिए थे

भिलाई की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक खरे नाबाद 48 रन बनाए हर्ष शर्मा 30 रन राजीव खंडेलवाल 22 रन जतिन सक्सेना 17 रन और जयराज रॉय ने 17 रनों का योगदान दिया।प्लेट कंबाइंड की ओर से गेंदबाजी करते हुए रवि सिंह तीन विकेट सौरभ मजूमदार दो विकेट और आयुष सिंह ने प्राप्त किए हैं।दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भिलाई की टीम को अभी भी प्लेट कंबाइन से 149 रन पीछे हैं जिसमें उनके चार विकेट शेष है। 21 फरवरी को तीसरे दिन का खेल खेला जाएगा।मैच के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपेई ,देवेंद्र सिंह आलोक श्रीवास्तव , सुशांत राय,महेंद्र गंगोत्री ,रितेश शुक्ला, ओपी यादव, आशीष शुक्ला ,दिलीप सिंह , राजूल जाजोदिया , डॉ अशोक मेहता,राजेश शुक्ला , डॉक्टर आर डी पाठक, डॉक्टर वैभव उत्तलवार , कमल घोष, टीम के कोच भूपेंद्र पांडेय अभिषेक सिंह, अपूर्व भंडारी,शब्बीर अली रिजवी, प्रह्लाद थोड़ेकर , श्रीनू राव,और सोनल वैष्णव ने उपस्थित थे

मैच के निर्णायक थे सीएम बिस्वास और जी राज आमृतेश स्कोरर महेश मिश्रा ऑब्जर्वर शैलेश सैमुअल और सलेक्टर टी साई कुमार थे।यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close