Chhattisgarh Guest Teacher Jobs-एकलव्य संयुक्त आवासीय विद्यालय में अतिथि शिक्षको की होनी है भर्ती,यहाँ जाने Eligibility संबंधी जानकारी

Shri Mi
2 Min Read
RRB Recruitment 2019,Indian Railway Recruitment 2019,शिक्षा सत्र 2019-21,सीधी भर्ती,द्विवर्षीय बी.एड. विभागीय,,शासकीय शिक्षक-शिक्षा महाविद्दालय रायपुर,शासकीय उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान, बिलासपुर,थल सेना रैली,jobs,छत्तीसगढ़,बिलासपुर,बहतराई स्टेडियम,,Railway Recruitment 2019-20, Rrc Group D Recruitment, Rrb Group D Recruitment, Railway Recruitment 2019-20 Chnages In Registration Format, Rrb Rrc Changes In Pet Exam, Railway Board Changes In Recruitment, Railway Recruitment Latest News,,FCI Recruitment ,clat,2019,common,law,admission,test,registration,process,RRB ALP Technician Fee Refund,Rrb, Rrb Recruitment, Railway Recruitment, Indian Railways, Junior Engineers, Government Jobs,,CISF Recruitment 2018

गरियाबंद।Chhattisgarh Guest Teacher Jobs:एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय गरियाबंद में निवासरत विद्यार्थियों के अध्यापन की आवयश्कता को देखते हुए टी.जी.टी / पी.जी.टी स्तर के अतिथि शिक्षकों के माध्यम से अध्यापन कार्य कराया जाना है। इसके लिए 6 मार्च 2020 तक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कार्यालय में स्वयं या पंजीकृत डाक द्वारा आवेदन पत्र आवश्यक अभिलेख सहित सत्यापित कर भेज सकते हैं। विलंब से प्राप्त आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जायेगासीजीवालडॉटकॉम(CG JOBS/NEWS) के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

टी.जी.टी. माध्यमिक स्तर के लिए विज्ञान, गणित, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान, शारिरिक शिक्षा विषय के 01-01 अतिथि शिक्षक के रिक्त पद एवं पी.जी.टी. उच्च माध्यमिक स्तर के लिए विज्ञान, गणित, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान विषय के 01-01 अतिथि शिक्षक के रिक्त पद पर भर्ती की जायेगी। टी.जी.टी. स्तर पर विज्ञान, गणित, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान विषय के अतिथि शिक्षक के लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की उपाधि, मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एड, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन, आयु न्यूनतम 23 वर्ष अधिकतम 35 वर्ष तथा जिले का मूल निवासी होना आवश्यक है।

शारिरिक शिक्षा विषय के अतिथि शिक्षक के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ शारिरिक शिक्षा में स्नातक उपाधि जरूरी है। इसी प्रकार पी.जी.टी. स्तर पर विज्ञान, गणित, संस्कृत एवं सामाजिक विज्ञान विषय के अतिथि शिक्षक के लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की उपाधि, मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एड या एम.एड, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन, आयु न्यूनतम 23 वर्ष अधिकतम 35 वर्ष तथा जिले का मूल निवासी होना आवश्यक है। इस संबंध में कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवाासी विकास विभाग गरियाबंद से संपर्क कर सकते हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close